Chhath Puja Famous Ghats: बिहार का प्रमुख पर्व छठ पूजा अक्टूबर महीने में मनाया जाएगा. छठ पर्व पर नदियों के पवित्र घाट पर पूजा-अर्चना की जाती है और सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा का पर्व कठिन वर्तों में से एक माना जाता है. छठ पूजा पर महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती हैं. छठ पूजा का पर्व मुख्य रूप से सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा के कई क्षेत्रों में मनाई जाती है. बिहार में छठ पर्व के लिए कई घाट फेमस हैं महापर्व के दौरान इन घाटों का नराजा देखने लायक होता है. चलिए आपको बिहार के इन फेमस घाटों के बारे में बताते हैं.
छठ पूजा के लिए बिहार के फेमस घाट
देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद
बिहार के ओरंगाबाद में देव सूर्य मंदिर है जो छठ महापर्व के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह प्रचीन स्थलों में से एक है. छठ पर्व पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देव सूर्य मंदिर में स्थित सूर्यकुंड तालाब छठ का मुख्य आकर्षण केंद्र है.
कष्टहरणी घाट, मुंगेर
कष्टहरणी घाट मुंगेर में गंगा नदी के किनारे स्थित है. यह स्थान छठ महापर्व के लिए काफी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि, यहां डुबकी लगाने से कष्ट दूर होते हैं. छठ पर्व पर यहां लाखों की संख्या में भक्त आते हैं.
कोनहारा घाट, हाजीपुर
हाजीपुर का कोनहारा घाट गंडक और गंगा नदी के संगम पर मौजूद है. यह घाट छठ के दौरान भक्तों की भीड़ से भरा रहता है. हाजीपुर का यह कोनहारा घाट छठ के लिए काफी फेमस है.
ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2025: कब है छठ पूजा? क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, जानें नहाय-खाय, खरना से उषा अर्घ्य तक की तारीख
फल्गु नदी घाट, गया
बिहार में गया का फल्गु नदी घाट छठ महापर्व के लिए प्रसिद्ध है. यह फल्गु नदी घाट के किनारे कई प्राचीन मंदिर है जो फेमस हैं. यहां पर भारी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए पहुंचते हैं.
बरारी घाट, भागलपुर
भागलपुर का बरारी घाट छठ पूजा के पर्व के लिए फेमस है. यहां छठ पूजा के दौरान हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. यह आसपास के लोगों के लिए छठ पूजा के लिए काफी प्रसिद्ध है.
कब है छठ पूजा?
25 अक्टूबर से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. शनिवार, 25 अक्टूबर को नहाय खाय, रविवार 26 अक्टूबर को खरना पूजा, सोमवार 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और मंगलवार 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य है. इस प्रकार चार दिन के छठ महापर्व की तारीख हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.