सनातन धर्म के लोगों के लिए ज्येष्ठ महीने में आने वाले प्रत्येक मंगलवार का खास महत्व है, जिसे बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही दान करने से विशेष लाभ होता है। आज यानी 13 मई 2025 से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है। साथ ही आज पहला बड़ा मंगल भी है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेता युग में ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन ही राम जी और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। इसी के बाद से इस माह में आने वाले हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करना आरंभ हो गया। चलिए अब जानते हैं आज पहला बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार किन-किन चीजों का दान करना शुभ रहेगा।
मेष राशि
बड़ा मंगल के दिन मेष राशि के जातक हनुमान चालीसा की किताब का दान करें। इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे।
वृषभ राशि
बड़ा मंगल पर मोतीचूर के लड्डुओं का दान करना वृषभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपके जीवन में मिठास बढ़ेगी।
मिथुन राशि
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आज के शुभ दिन मिथुन राशि के जातक गरीबों को हरी सब्जियों का दान करें। इससे आपको पुण्य मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल पर घर लाएं ये 5 चीजें, सालभर बरसेगी हनुमान जी की कृपा
कर्क राशि
आज के शुभ दिन चावल का दान करना कर्क राशिवालों के लिए बढ़िया रहेगा। इससे आपके जीवन में आ रहे संकट कम होंगे और खुशियां बढ़ेंगी।
सिंह राशि
बड़ा मंगल पर सेब का दान करना सिंह राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपके पाप कम होंगे और पुण्य मिलेगा।
कन्या राशि
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आज के शुभ दिन कन्या राशि के जातक गौ माता को हरे रंग का चारा खिलाएं। साथ ही उनकी सेवा करें।
तुला राशि
बड़ा मंगल पर 7 या 11 छोटी कन्याओं को कपड़े देना तुला राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आज के शुभ दिन उन्हें बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। साथ ही उनकी पूरी विधि से पूजा करें।
धनु राशि
राहगीरों को गन्ने का रस पिलाना आज के दिन धनु राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपके पाप कम होंगे और पुण्य की प्राप्ति होगी।
मकर राशि
आज के पावन दिन पानी की बोतल का दान करना मकर राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको पुण्य मिलेगा और पापों से छुटकारा मिलेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आज पहला बड़ा मंगल पर जरूरतमंदों को जूते का दान करें। इससे आपको हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और पापों से मुक्ति मिलेगी।
मीन राशि
बेसन के लड्डुओं का दान करना आज के शुभ दिन मीन राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा। इससे आपको पुण्य मिलेगा और पापों से मुक्ति मिलेगी।
बड़ा मंगल की पूजा के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल 5 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 13 मिनट तक
- अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक
- संध्या मुहूर्त- शाम 7 बजकर 4 मिनट से लेकर देर रात 9 बजकर 30 मिनट तक
ये भी पढ़ें- Video: 15 मई के बाद इस राशि के लोगों का खुलेगा भाग्य, जानें किन-किन बातों पर ध्यान देना जरूरी?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।