Bada Mangal 2025: हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार का खास महत्व है। आज यानी 13 मई को पहला बड़ा मंगलवार है। इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की मुलाकात श्री राम जी से हुई थी। मान्यता अनुसार बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के अलावा प्रभु श्रीराम और मां सीता की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और इच्छाओं की पूर्ति होती है। आइए पहले बड़े मंगल की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय जानते हैं।
बड़े मंगल का शुभ मुहूर्त
- बड़े मंगल पूजा के लिए सुबह 5 बजकर 32 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।
- सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।
- शाम के समय 7 बजकर 4 मिनट से रात 9 बजकर 30 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।
बड़ा मंगल पूजा विधि
बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ है। पूजा के दौरान हनुमान जी को अर्पित करने के लिए लाल रंग का फूल ले लें। इसके अलावा अन्य सामग्री जैसे- गुड़, नारियल, चना, लाल चोला, बूंदी के लड्डू या बूंदी ले लें। इन सभी चीजों को हनुमानी जी के समक्ष अर्पित करें। घी का दीपक जला दें। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कीजिए। इसके बाद आरती कर लीजिए। अगर व्रत रखना है तो हनुमान जी और श्री राम को याद करके व्रत का संकल्प लें।
हनुमान जी के उपाय
- मीठी चीजों का दान करें।
- गरीब लोगों को खाना खिलाएं।
- “ॐ हनु हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
ये भी पढ़ें- Budhwa Mangal Upay 2025: पहले बड़े मंगलवार पर 12 राशियां ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, जानें राशि अनुसार उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।