मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है जिनकी पूजा करने से साधक को पैसों की कमी से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर-परिवार में खुशियों का वास होता है। बेटियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है जिनको सम्मान देने से देवी प्रसन्न होती हैं। जो लोग बेटियों का अपमान करते हैं उन्हें सदा पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें घर की बेटियों से करवाने से व्यक्ति को पाप लगता है। इसी के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी भी उनसे नाराज हो जाती हैं जिसके कारण घर में क्लेश, नकारात्मक ऊर्जा, अशांति, बीमारी और पैसों की कमी रहती है। चलिए जानते हैं घर की बेटी से कौन-कौन से कामों को करवाने से बचना चाहिए।
झूठे बर्तन न धुलवाएं
घर की बेटी से कभी झूठे बर्तन नहीं धुलवाने चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इससे घर में अशांति फैलती है और परिवारवालों की सेहत खराब होती है।
झाड़ू न लगवाएं
बेटी से कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगवानी चाहिए। बेटी और झाड़ू दोनों को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। यदि आप अपने घर की बेटी से झाड़ू लगवाते हैं तो इससे आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
View this post on Instagram
पैसे उधार न लें
घर की बेटी से पैसे उधार नहीं लेने चाहिए। यदि आप बेटियों से पैसे उधार लेते हैं तो आपको कभी भी उनसे लाभ नहीं होगा। घर में हर समय क्लेश का वातावरण रहेगा और परिवारवालों को कभी भी पैसों की कमी से छुटकारा नहीं मिलेगा।
पैर नहीं छुआने चाहिए
घर की बेटी से कभी भी अपने पैर नहीं छुआने चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। जिन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं उनके जीवन में कभी भी खुशहाली नहीं रहती है।
उन्हें खुश रखने का प्रयास करें
जिस घर में बेटियां उदास रहती हैं वहां कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए अपने घर की बेटियों को खुश रखने का प्रयास करें और उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखें।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।