---विज्ञापन---

Religion

मुख्य‌ दरवाजे पर जूते-चप्पल उतार कर घर में घुसना सही या गलत! जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

बहुत से लोग मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतार कर घर में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसा करना कितना सही है या गलत है, आइए जानते है कि वास्तु शास्त्र इसे लेकर क्या कहता है? साथ ही हम यह भी जानेंगें कि घर जूते-चप्पल रखने का सही स्थान क्या है?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Mar 29, 2025 15:46
shoes-at-main-door-vastu-tips-for-home

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का वातावरण और ऊर्जा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। घर की सकारात्मकता और समृद्धि बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि घर का वास्तु सही हो। यदि घर में वास्तु दोष हो, तो यह परिवार के सदस्यों के लिए कई तरह की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है, जैसे कि धन की हानि, स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक तनाव। यहां इस बात की चर्चा की गई है कि मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतारने का क्या महत्व है, वास्तु शास्त्र के अनुसार क्या यह सही या गलत?

मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतारने से जुड़ा वास्तु

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा वह स्थान है, जहां से न केवल हम घर में प्रवेश करते हैं, बल्कि यहीं से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन भी होता है। यही कारण है कि मुख्य द्वार का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर हम मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल उतारकर रखते हैं, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करा सकता है। यही नकारात्मकता घर के वातावरण को प्रभावित करती है और घर में समृद्धि और सुख-शांति का मार्ग अवरुद्ध हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mahabharata Story: पिछले जन्म में कौन थी द्रौपदी, क्यों मिले उसे 5 पति? जानें पांचाली से जुड़े रहस्य

मां लक्ष्मी और मुख्य द्वार

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के मुख्य द्वार से ही देवी लक्ष्मी का आगमन होता है। यदि इस द्वार पर गंदगी या बिखरे हुए जूते-चप्पल होंगे, तो यह देवी लक्ष्मी के प्रवेश को बाधित कर सकता है, जिससे घर में धन की आवक रुक सकती है। इसके परिणामस्वरूप आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं और घर में समृद्धि की कमी हो सकती है।

---विज्ञापन---

राहु और मुख्य द्वार का संबंध

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर राहु का वास होता है। राहु ग्रह की ऊर्जा को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण होता है। अगर इस स्थान को साफ-सुथरा रखा जाए, तो राहु की ऊर्जा सकारात्मक होती है और इसके अच्छे प्रभावों से घर में समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन अगर यह स्थान गंदा या अव्यवस्थित रहता है, तो इसके नकारात्मक प्रभावों से घर में स्वास्थ्य समस्याएं, मानसिक तनाव और अन्य परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

जूते-चप्पल रखने का सही स्थान

घर के सभी सदस्य जूते-चप्पल को उनके उचित स्थान पर ही उतारें। सबसे अच्छा तरीका यह है कि जूते-चप्पल को शू रैक में रखें। यह रैक घर के मुख्य स्थान से दूर और दिखाई न देने वाली जगह पर रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है और घर का वास्तु भी सही बना रहता है।

वास्तु शास्त्र में मुख्य दरवाजे पर जूते-चप्पल उतारने को गलत माना गया है, क्योंकि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कराता है और देवी लक्ष्मी के आगमन को भी बाधित करता है। इसके अलावा, घर में राहु दोष भी उत्पन्न हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने घर के मुख्य दरवाजे को साफ-सुथरा रखें और जूते-चप्पल को सही स्थान पर रखें, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे और समृद्धि बनी रहे।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Mar 29, 2025 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें