---विज्ञापन---

Religion

Astro Tips: आरती की थाली को पूरा गोल ही क्यों घुमाया जाता है? अनिरुद्धाचार्य से जानें कारण

सोशल मीडिया पर आए दिन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस समय अनिरुद्धाचार्य का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो आरती करने के नियमों के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं जब किसी भक्त ने कथावाचक से पूछा कि आरती की थाली को पूरा गोल ही क्यों घुमाया जाता है? तो इस प्रश्न का उन्होंने क्या जवाब दिया।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Mar 24, 2025 17:01
Aarti Ke Niyam

देवी-देवताओं की पूजा में आरती का खास महत्व है। आरती के बिना पूजा को अधूरा माना जाता है। आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग आरती की थाली को पूरा गोल घुमाते हैं। लेकिन क्या आपके कभी इस बात पर गौर किया है कि क्यों सभी देवी-देवताओं के सामने आरती की थाली को गोल घुमाया जाता है? चलिए जानते हैं जब ये ही प्रश्न कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से पूछा गया, तो उन्होंने इसका क्या जवाब दिया। इसी के साथ आपको आरती करने के नियमों के बारे में भी पता चलेगा।

आरती की थाली को गोल ही क्यों घुमाते हैं?

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक भक्त ने सवाल किया कि, ‘आरती गोल ही क्यों की जाती है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा, ‘आरती गोल नहीं की जाती है। आरती हमेशा ‘ऊँ’ की आकृति की करनी चाहिए। देवी-देवताओं के सामने अपने हाथ को ऐसे घुमाएं जैसे कि आप ‘ऊँ’ बना रहे हैं। ‘ऊँ’ की आकृति बनाने के बाद उसके नीचे दो बार बाएं से दाएं तरफ आरती की थाली को और घुमाना चाहिए।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय

---विज्ञापन---

कितनी बार करनी चाहिए आरती?

इसी के आगे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा, ‘देवी-देवताओं के चरणों की तीन बार, कमर की चार बार और मुंह की सात बार आरती करनी चाहिए। इसके बाद अंत में संपूर्ण शरीर की सात बार आरती करनी चाहिए।’

आरती करने के अन्य जरूरी नियम

  • खड़े होकर आरती करनी चाहिए।
  • हमेशा दाएं हाथ से आरती करें।
  • आरती करते समय थोड़ा-सा झुक जाना चाहिए।
  • क्लॉकवाइज ही आरती करनी चाहिए।
  • आरती करते वक्त बीच में नहीं बोलना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 24, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें