प्रत्येक वर्ष वैशाख मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद खास है। पूजा-पाठ के अलावा इस दिन सोना-चांदी और कीमती चीजों को खरीदना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ करते हैं, उन्हें पैसों की कमी से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर-परिवार में खुशियों का वास होता है और परिवारवालों की सेहत में सुधार होता है।
चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। साथ ही आपको अक्षय तृतीया की रात करने वाले तीन ऐसे उपायों के बारे में पता चलेगा, जिन्हें करने से साधक को धन संकट से मुक्ति मिल सकती है।
2025 में कब है अक्षय तृतीया?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस बार 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से तृतीया तिथि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस साल 30 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: 12 राशियों पर होगी लक्ष्मी-कुबेर जी की कृपा! अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय
अक्षय तृतीया के अचूक उपाय
- अक्षय तृतीया के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा करने के बाद एक लाल कपड़े में हल्दी की पांच गांठ बांधकर मां के सामने रख दें। रात में सोने से पहले उस पोटली को घर में मौजूद तिजोरी में रखें। इस उपाय से आपको मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही पैसों की कमी से भी मुक्ति मिल जाएगी।
- यदि लंबे समय से आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो अक्षय तृतीया की रात मां लक्ष्मी और कुबेर जी की साथ में पूजा करें। देवी को गुलाबी फूल और स्फटिक की माला अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं। मां लक्ष्मी को समर्पित किसी भी मंत्र का उच्चारण 108 बार मन ही मन में करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी और कुबेर जी आपसे प्रसन्न होंगे। साथ ही आपको पैसों की कमी से मुक्ति मिल जाएगी।
- अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदकर घर लाएं। प्रात: काल और संध्या में मां लक्ष्मी, कुबेर जी और शंख की पूजा करें। रात में सोने से पहले शंख को घर की तिजोरी में लाल रंग के कपड़े में बांधकर रख दें। इस उपाय से आपके घर में सकारात्मकता और मां लक्ष्मी का वास होगा। इसके अलावा घरवालों के जीवन में चल रही परेशानियां भी काफी कम हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।