---विज्ञापन---

Religion

Chanakya Niti: इन 3 परिस्थितियों में न करें गुस्सा, मान लें आचार्य चाणक्य की सलाह, वरना…

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई ऐसी स्थितियों के बारे में बताया है जब बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करना चाहिए. इन परिस्थितियों में गुस्सा करना खराब हो सकता है. इससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 19, 2025 16:05
Chanakya Niti
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्याओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य महान विद्वान, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे. उन्होंने सभी विषयों पर अपना ज्ञान दिया है. जीवन जीने से जुड़े हर पहलू पर आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं. आचार्य चाणक्य की इन नीतियों को आपको अपनाना चाहिए. अक्सर लोग बहुत गुस्सा करते हैं और गुस्से के कारण कई बार नुकसान झेलना पड़ता है. चाणक्य नीति के अनुसार, मनुष्य को कई परिस्थितियों में बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करना चाहिए. इससे नुकसान हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि, कब गुस्सा न करें.

बच्चों के गलती करने पर

अक्सर देखा जाता है कि, बच्चे कोई गलती करते हैं तो माता-पिता बहुत गुस्सा करते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत होता है. माता-पिता को बच्चों को आराम से प्यार से समझाना चाहिए. इस स्थिति में गुस्सा नहीं करना चाहिए. बच्चों को डांटने और उनके ऊपर गुस्सा करने से उनके सीखने की क्षमता प्रभावित होती है. इससे बच्चे और आपके रिश्ते भी खराब हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Mole on Ears: अहम संकेत देता है कान पर तिल का होना, कैसा होता है इन लोगों का स्वभाव? जानें

बड़े-बुजुर्ग के समझाने पर

अगर कोई बड़ा-बुजुर्ग आपको समझाता है तो उसकी बातों को समझें. बड़े-बुजुर्ग के डांटने पर उनके ऊपर गुस्सा नहीं करना चाहिए. बड़े लोगों का दुनिया को देखने और जीने का अनुभव हमेशा बेहतर होता है उनकी बातों को समझना चाहिए. उनके अनुभव का सम्मान करना चाहिए. अगर आप उनके समझाने के दौरान गुस्सा करते हैं तो इससे रिश्तों पर असर पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

विपरीत परिस्थिति होने पर

अगर जीवन में समय आपके पक्ष में न हो. बुरा समय चल रहा है और सभी परिस्थिति विपरीत हो तो ऐसे में गुस्सा न करें. विपरित परिस्थिति में गुस्सा करने से चीजें सुधरने की बजाय बिगड़ सकती हैं. इतना ही नहीं आपको जितना संभंव हो गुस्सा करने से बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 19, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.