विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच कांग्रेस के तंत्र साधना पर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि हम जनता को अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग शमशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं, यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में साधना और उपासना अगर किसी की होती है, तो सिर्फ जनता की होती है।
जनता को लूटा और बर्बाद किया
सीएम शिवराज ने कहा कि लोकतंत्र, जनता के विश्वास को जीतने का माध्यम है। जनता की सेवा करो, प्रदेश का विकास करो, लोगों का कल्याण करो। उन्होंने आगे कहा कि हमने काम किया है इसलिए जनता से वोट मांगने जा रहे हैं। तुम शमशान घाट में पूजा करने वालों कैसे भला होगा देश में, प्रदेश का, प्रदेश की जनता का। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अरे पूजा होती है, तो सात्विक पूजा करो न महाकाल महाराज के दरबार में। मुझे तकलीफ और आश्चर्य होता है कि तांत्रिक क्रियाएं करा रहे है। इसका मतलब अपने ऊपर भरोसा ही नहीं है। जनता को लूटा और बर्बाद किया है, योजनाएं बंद करने का पाप किया है कांग्रेस ने।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कड़ा फरमान, वीडियो शेयर करने वाले रहें सावधान, एक चूक पहुंचा सकती जेल
कांग्रेस के तंत्र मंच पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस चाहे तंत्र कर ले या चाहे मंत्र कर ले कुछ नहीं होगा सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी।
पूजा-पाठ के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश
बता दें कि तांत्रिक धधकती चिताओं के बीच बगलामुखी, भैरवी, भैरव और पुतली साधना के जरिए मंत्रोच्चारण से कमलनाथ के लिए विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। कहा जाता है कि चक्रतीर्थ शमशान घाट पर होने वाली कोई भी साधना विफल नहीं होती है, यहां देशभर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है, तो सभी पार्टियों की तैयारियां तेज होने लगीं। कई तरह के सियासी हथकंडे अपनाने के साथ-साथ पूजा-पाठ के माध्यम से भी चुनाव को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है।