BJP CM Face: भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक के लिए तीन राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये तीनों विधायक दल की बैठक लेंगे और उसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर एकराय बननी है। यह बैठक संभवत 10 दिसंबर को हो सकती है।
BJP Observers for Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan decided.
---विज्ञापन---Rajasthan – Defence Minister Rajnath Singh, Vinod Tawade and Saroj Pandey
Madhya Pradesh – Haryana CM Manohar Lal Khattar, K Laxman, Asha Lakra
Chhattisgarh – Union Ministers Arjun Munda and Sarbananda Sonowal… pic.twitter.com/lTlrzvNSR6— ANI (@ANI) December 8, 2023
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ी जीत हासिल की है। इन सभी राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले इन तीन राज्यों में से दो (छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में थी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की इन राज्यों में जीत को काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan CM Face: अश्विनि वैष्णव बन सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री, जानें और किस-किस ने पेश की दावेदारी?
बिना सीएम चेहरे के लड़ा था चुनाव
दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ा था। इसके बाद भी पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के दम पर इन राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में जीत के बाद से ही पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में सीएम का चुनाव करना है। साथ ही पार्टी न सिर्फ इन चेहरों के दम पर लोकसभा चुनाव के लिए सभी समीकरण बनाने की तैयारी कर रही है, अपितु राज्यों में विरोध को भी रोकना चाहती है।
वहीं, कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान जीते गए सभी राज्यों में नए सीएम की तलाश में है और राजनीतिक गलियारों में कई नामों के लेकर चर्चाएं भी जोरों पर हैं।