---विज्ञापन---
दिल से लेकर हड्डियों के लिए वरदान है Vitamin-K, जानें 7 हेल्थ बेनेफिट्स
Vitamin-K Benefits: हमारे शरीर को कई प्रकार के विटामिनों की आवश्यकता होती है। इनमें विटामिन-K भी शामिल है, जो एक जरूरी पोषक तत्व है। इसकी कमी होने से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। विटामिन-के की मदद से खून में क्लॉटिंग होती है, जिससे घाव जल्दी भरते हैं। विटामिन के हमारी हड्डियों के लिए भी एक जरूरी तत्व है। आइए जानते हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स।
ब्लड क्लॉटिंग- विटामिन-K खून को जमाने में मदद करता है, जिससे चोट और घाव समय से भर जाते हैं। इस विटामिन की मदद से गंभीर चोटें जल्दी रिपेयर होती हैं। (Photo Credit-Freepik)
हड्डियों के लिए जरूरी- इस विटामिन की कमी से हमारे शरीर की हड्डियों में कमजोरी आ सकती है। विटामिन-के की मदद से जॉइंट्स में चिकनाहट बनी रहती है, जिससे फ्रैक्चर होने का रिस्क कम होता है। (Photo Credit-Freepik)
घाव भरे- कुछ लोगों की स्किन पर घाव या खरोचें लम्बे समय तक नहीं भरती हैं, जिसका कारण शरीर में विटामिन-के की कमी होती है। कट और चोट को जल्दी भरने में यह विटामिन मदद करता है। (Photo Credit-Freepik)
हार्ट हेल्थ- विटामिन-के धमनियों में कैल्शियम के जमाव को रोकता है। इससे हार्ट में ब्लड सही से पंप होता है, जिससे हृदय रोगों से बचा जा सकता है। (Photo Credit-Freepik)
स्किन हेल्थ इंप्रूव करें- विटामिन-K की मदद से फेस की रंगत भी सही रहती है। शरीर में इस विटामिन के होने से झुर्रियों, फाइन लाइंस, एजिंग और डार्क सर्कल कम होते हैं। (Photo Credit-Freepik)
मस्तिष्क स्वास्थ्य में सुधार- विटामिन-K ब्रेन की फंक्शनिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह न्यूरो प्रॉबलम्स जैसे अल्जाइमर या डिमेंशिया की भी रोकथाम करता है। (Photo Credit-Freepik)
आंखों के लिए लाभकारी- यह विटामिन हमारी आंखों की सेहत के लिए भी जरूरी होता है। विटामिन-के की कमी से आंखों में ड्राइनेस और देखने में दिक्कत हो सकती है। (Photo Credit-Freepik)
विटामिन-के फूड्स- इस विटामिन की पूर्ति के लिए आपको अपनी डाइट में सोयाबीन, अंगूर, एवोकाडो, बीन्स और ब्रोकोली जैसी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए। विटामिन-K के लिए आप अखरोट, बादाम और मूंगफली भी खा सकते हैं। (Photo Credit-Freepik)
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।