---विज्ञापन---

2025 की इन 7 बॉलीवुड फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 25, 2024 19:03
Share :

2025 बॉलीवुड के लिए बहुत खास होने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बड़े स्टार्स, मजेदार कहानियां और धमाकेदार एक्शन से भरी ये फिल्में सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं...

"Welcome" और "Welcome Back" की सफलता के बाद, अब दर्शकों को "Welcome 3" का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म कॉमेडी का शानदार मिश्रण होगी। जिससे यह 2025 की एक बेहतरीन एंटरटेनर फिल्म हो सकती है।

"Baaghi" सीरीज की चौथी फिल्म में फिर से टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेंगे। यह फिल्म उनके फैन्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस होगी। फिल्म में रोमांचक एक्शन सीन्स और टाइगर की जबरदस्त फिटनेस को देखना दर्शकों को खूब पसंद आएगा।

"War" की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब "War 2" के लिए भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म में एक्शन और थ्रिल की भरमार होगी, जिसमें शानदार एक्शन सीन्स और दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी।

"Housefull" सीरीज की फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब "Housefull 5" में भी वही कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे शामिल होंगे।

"Sikandar" एक एक्शन बॉलीवुड फिल्म है, जिसे A R Murugadoss ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में Salman Khan और Rashmika Mandanna हैं। फिल्म को Sajid Nadiadwala ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

"Lahore 1947" फिल्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय की कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म उस कठिन समय और दुखभरे संघर्ष को दिखाएगी, जब दोनों देशों के बीच विभाजन हुआ था। इसमें 1947 में हुई घटनाओं को दिखाया जाएगा।

"Mirzapur" वेब सीरीज के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा तोहफा है। इस फिल्म में उन सभी किरदारों की कहानी को और गहरे से दिखाया जाएगा जो सीरीज में दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। कहानी में एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जो इस फिल्म को खास बना देगा।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 25, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.