
1 / 6
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SIR प्रक्रिया के दौरान करीब 2 करोड़ 89 लाख नाम इस सूची से हटाए गए हैं. ऐसे में यूपी के हर वोटर के लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि उसका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में है या नहीं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बीएलओ या किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया.

2 / 6
1. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का पहला तरीका- ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Search your Name in voter list’ विकल्प चुनें.
इसके बाद नई स्क्रीन पर अपना वोटर आईडी नंबर यानी EPIC नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें. सारी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट में होगा, तो आपकी पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.

3 / 6
2. बिना वोटर आईडी नंबर के कैसे चेक करें नाम- अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर उपलब्ध नहीं है, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी के जरिए भी ड्राफ्ट लिस्ट में नाम खोज सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर वही शुरुआती स्टेप्स फॉलो करें. सर्च पेज पर EPIC नंबर की जगह अपना नाम, राज्य, जिला, लिंग और जन्मतिथि या उम्र जैसी जानकारी भरें. इसके बाद सर्च करने पर अगर आपका नाम सूची में होगा, तो आपकी डिटेल सामने आ जाएगी.

4 / 6
3. मोबाइल नंबर से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम चेक करें- अगर ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से नाम नहीं मिल रहा है, तो आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से भी सर्च कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर शुरुआती तीन स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें और सर्च करें. सही जानकारी होने पर आपकी वोटर डिटेल ड्राफ्ट लिस्ट में दिखाई दे जाएगी.

5 / 6
4. PDF डाउनलोड करके भी देख सकते हैं अपना नाम- कई बार वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से सर्च ऑप्शन ठीक से काम नहीं करता. ऐसे में आप ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके भी अपना नाम देख सकते हैं.
इसके लिए ECI वेबसाइट पर जाकर ‘Download Electoral Roll’ विकल्प चुनें. इसके बाद राज्य में उत्तर प्रदेश और वर्ष में 2026 का चयन करें. Roll Type में ‘SirDraft Roll 2026’ चुनना जरूरी है.
अब जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा चुनें. कैप्चा भरने के बाद अपने पोलिंग स्टेशन का चयन करें और PDF डाउनलोड कर लें. डाउनलोड हुई फाइल में आप आसानी से अपना नाम सर्च कर सकते हैं.

6 / 6
5. अगर ड्राफ्ट लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें- अगर ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट में आपका नाम नहीं दिखाई देता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यह केवल ड्राफ्ट सूची है, फाइनल लिस्ट नहीं. चुनाव आयोग ने नाम जोड़ने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 फरवरी तक का समय दिया है.
नए वोटर को नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा, जबकि जिनका नाम गलती से कट गया है, वे फॉर्म 7 के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ये दोनों फॉर्म भी https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध हैं. सही फॉर्म चुनकर दिए गए निर्देशों का पालन करें और ऑनलाइन आवेदन पूरा करें, ताकि फाइनल वोटर्स लिस्ट में आपका नाम शामिल हो सके.