
1 / 6
Top 5 Possible Replacement for Rishabh Pant After His Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खुबर आई है, धाकड़ भारतीय विकेटकीपर-बैटर चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. जाहिर सी बात है कि अब टीम मैनेजमेंट को उनके एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट की तलाश होगी, ताकि 'ब्लैक कैप्स' खिलाफ शानदार जीत हासिल की जा सके. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से कीपर्स हैं जो पंत की जगह भारतीय वनडे टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

2 / 6
ईशान किशन लिमिटेड-ओवर्स क्रिकेट में ऋषभ पंत के लिए सबसे सही रिप्लेसमेंट हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज, टॉप या मिडिल ऑर्डर में अटैकिंग इरादा लाते हैं और उनके पास पहले से ही भारत के लिए वनडे का एक्सपीरिएंस है. तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें एक मजबूत ऑप्शन बनाती है अगर भारतीय टीम आक्रामक बैटिंग अप्रोच बनाए रखना चाहता है. हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

3 / 6
संजू सैमसन एक और बेहतरीन रिप्लेसमेंट हैं, जो अपनी शानदार स्ट्रोक प्ले और दबाव में शांत रहने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वनडे में मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और जरूरत पड़ने पर पारी को संभाल सकते हैं. घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में सैमसन की कंसिस्टेंसी पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनके दावे को मजबूत करती है.

4 / 6
केएल राहुल एक भरोसेमंद और अनुभवी ऑप्शन देते हैं, खासकर अगर भारत बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी चाहता है. एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर, उन्होंने पहले भी वनडे में ये रोल अदा किया है और वो लीडरशिप क्वालिटी के साथ स्टेबिलिटी लाते हैं. उनकी अडैप्टेबिलिटी उन्हें एक सेफ ऑप्शन बनाती

5 / 6
केएस भरत एक टेक्निकली मजबूत विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और टेस्ट में इम्प्रेस किया है. हालांकि उनके पास वनडे इंटरनेशनल का एक्सपीरिएंस नहीं है, लेकिन उनकी भरोसेमंद विकेटकीपिंग और अनुशासित बैटिंग काम आ सकती है अगर भारत मिडिल ऑर्डर में ज्यादा कंजर्वेटिव अप्रोच अपनाता है.

6 / 6
ध्रुव जुरेल सभी फॉर्मेट में एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. दबाव में शांत रहने और सॉलिड टेक्निक के लिए जाने जाने वाले जुरेल ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है और इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्होंने अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योरिटी दिखाई है. पारी को संभालने और मैच खत्म करने की उनकी काबिलियत उन्हें रोल के मामले में एक जैसा रिप्लेसमेंट बनाती है.