---विज्ञापन---

वो 6 फिल्में जिन्होंने थिएटर नहीं सीधा Netflix पर मारी धांसू एंट्री, बढ़ा दिया OTT का पारा

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 17, 2024 12:49
Share :

Netflix Release Movie: सिने प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास होता है। इस दिन थिएटर पर नई फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन अब सिनेमाघरों की जगह ओटीटी ने ले ली है और उस पर हर दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। ऐसे में लोगों को सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात घर से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं होती और घर बैठे वो अपने पसंद की फिल्में देख लेते हैं। जो भी फिल्में थिएटर पर आती है वो कुछ समय बाद ओटीटी (OTT) पर दस्तक दे देती है। लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्होंने सीधे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एंट्री मारी और गर्दा उड़ा दिया इस लिस्ट में वैसे तो कई सारी फिल्में हैं लेकिन हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत पुरानी नहीं हैं और उन्हें लोगों ने पसंद भी बहुत किया है।

कृति सेनन की डबल रोल वाली फिल्म दो पत्ती इस लिस्ट में है जिसने थिएटर नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंट्री मारी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

अनुपम खेर की हालिया रिलीज फिल्म विजय 69 ने भी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही धांसू है जिसे देख एक पल को तो आपकी भी पलकें नम हो जाएंगी।

अगली फिल्म है सारा खान और करिश्मा कपूर की मर्डर मुबारक। इस फिल्म के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये एक साइको-थ्रिलर फिल्म है जिसने सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर एंट्री की और काफी पॉपुलर भी हुई।

आमिर खान के लाडले जुनैद ने भी ओटीटी से अपना डेब्यू किया। जी हां उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म में कहीं न कहीं उन पाखंडी बाबाओं की हकीकत दिखाई गई थी जो धर्म के नाम पर अधर्म करते हैं लेकिन फिर भी समाज में पूजनीय माने जाते हैं।

तब्बू की  खुफिया का नाम भी इसी लिस्ट में आता है जो एक एक्शन और साइको-थ्रिलर फिल्म है। इसे देखने से पहले सारा काम खत्म कर लें क्योंकि इसे समझने के लिए एक्स्ट्रा दिमाग की जरूरत जो पड़ती है। ये भी सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

करीना कपूर खान की जाने जान भी एक ऐसी फिल्म है जिसने सिनेमाघरों का नहीं बल्कि सीधे ओटीटी का रुख किया। जी हां,ये भी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 17, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.