
1 / 6
Shravan Nakshatra Gochar Rashifal: आज जनवरी 23, 2026, शुक्रवार को 10:27 ए एम बजे ग्रहों के राजकुमार बुध का श्रवण नक्षत्र में प्रवेश हुआ. कल जनवरी 24, 2026, शनिवार को 10:56 ए एम बजे ग्रहों के राजा सूर्य का श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे. श्रवण ग्रहों की रानी कही जानेवाली चंद्रमा के स्वामित्व वाली नक्षत्र है. इस नक्षत्र में बुध और सूर्य की युति से कल से बुधादित्य योग का निर्माण होगा, जो 31 जनवरी तक बना रहेगा. बुधादित्य योग वैदिक ज्योतिष का एक बेहद फलदायी योग है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस योग के असर से व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, तेज सोच, अच्छा संचार कौशल और करियर में सफलता के योग प्रबल हो जाते हैं. आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के लिए यह योग परम लाभकारी साबित होने के योग दर्शा रहा है?

2 / 6
मेष राशि - इस योग से मेष राशि के लोग अपने करियर में नई दिशा और सफलता पाएंगे. संचार और बातचीत में दक्षता बढ़ेगी. जीवन में स्पष्टता आएगी और महत्वपूर्ण फैसले आसानी से लिए जा सकेंगे. धन के मामलों में स्थिरता और लाभ के संकेत हैं. साथ ही इस अवधि में यात्रा या नए नेटवर्किंग अवसरों से फायदा मिल सकता है.

3 / 6
मिथुन राशि - मिथुन राशि के लिए यह योग मानसिक क्षमता और विचार शक्ति को मजबूत करेगा. पढ़ाई, परीक्षा या नए प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. परिवार और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे. सोच और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. इस दौरान महत्वपूर्ण निवेश या नई सीख लेने के अवसर भी लाभकारी रहेंगे.

4 / 6
कर्क राशि - बुधादित्य योग से कर्क राशि के जातकों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. परिवार और कामकाजी जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लेने की स्थिति बनेगी. मानसिक शांति मिलेगी और पुराने विवाद हल हो सकते हैं. इस समय स्वास्थ्य और मानसिक ऊर्जा पर ध्यान देना भी लाभकारी रहेगा.

5 / 6
सिंह राशि - सिंह राशि के जातक बुधादित्य योग के प्रभाव से अपने व्यक्तित्व और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि महसूस करेंगे. नई योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा और कठिन काम भी सहजता से पूरे होंगे. इस समय अपनी रचनात्मक प्रतिभा को उभारने से सफलता और मान-सम्मान दोनों बढ़ेंगे.

6 / 6
धनु राशि - धनु राशि के जातकों के लिए यह योग रोजगार, व्यवसाय और धन के मामलों में लाभकारी रहेगा. रचनात्मक सोच बढ़ेगी और नए अवसरों का लाभ मिलेगा. जीवन में स्थिरता और संतुलन बना रहेगा. साथ ही लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट या योजना को सफलता पूर्वक पूरा करने के योग बनेंगे.