
1 / 14
Rashifal 9 January 2026 (Today's Horoscope): 9 जनवरी 2026, मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार को शोभन योग, अतिगण्ड योग, आडल योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. हालांकि, इस दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा. लेकिन ग्रहों और योग का अच्छा-खासा प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं 9 जनवरी 2026 के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.

2 / 14
मेष राशि:- दिनभर आप अपनी कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाएंगे. इस कारण मन बेचैन रहेगा. इसके अलावा 9 जनवरी 2026 को आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है. रिश्तों की बात करें तो उसमें दरार का अहसास होगा.

3 / 14
वृषभ राशि:- दिखावे के चक्कर में आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. जरूरी फैसले लेना 9 जनवरी 2026 को वृषभ राशि वालों के लिए सही नहीं रहेगा. कामकाजी लोग यदि लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं तो अपनी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखना होगा.

4 / 14
मिथुन राशि:- दूसरों के मामलों में दखल देना मिथुन राशि वालों को भारी पड़ सकता है. ऑफिस में किसी अधिकारी से विवाद होना मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. हालांकि, संपत्ति के लेनदेन में आ रही परेशानियां दूर होंगी.

5 / 14
कर्क राशि:- सोचे कार्य दिन खत्म होने से पहले पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और इनकम में वृद्धि होगी. जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, उन्हें अपना सोलमेट 9 जनवरी 2026 को मिल सकता है.

6 / 14
सिंह राशि:- आकस्मिक धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. इसके अलावा रिश्तों को जोड़ने में सफलता हासिल होगी. संपत्ति का सौदा करना 9 जनवरी 2026 को सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. यात्रा करने के लिए ये दिन शुभ है.

7 / 14
कन्या राशि:- बिना सोचे-समझे कार्य करने से कन्या राशि वालों को नुकसान होगा. खासकर, रिश्तों से जुड़ा कोई बड़ा फैसला 9 जनवरी 2026 को आप न लें. दोपहर के समय आपकी तबीयत बिगड़ सकती है, इसलिए सावधान रहें.

8 / 14
तुला राशि:- किसी के बहकावे में आकर 9 जनवरी 2026 को तुला राशि के जातक कोई गलत फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी के साथ झगड़ा होगा, जिस कारण अन्य रिश्ते भी प्रभावित होंगे. हालांकि, यात्रा करने के लिए ये दिन ठीक है.

9 / 14
वृश्चिक राशि:- आर्थिक तंगी का सामना आपको 9 जनवरी 2026 को नहीं करना पड़ेगा. आप हर काम को समय पर पूरा करेंगे, जिस कारण विरोधी परेशान रहेंगे. इसके अलावा सेहत में काफी सुधार होगा. शादी का रिश्ता आने के भी शुक्रवार को योग हैं.

10 / 14
धनु राशि:- ये समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. कोई बड़ी सफलता आपको 9 जनवरी 2026 को मिल सकती है. इसके अलावा रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और संबंधों में आई दरार दूर होगी. लंबी दूरी की यात्रा शुक्रवार को करना लाभदायक रहेगा.

11 / 14
मकर राशि:- जीवन में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण मकर राशि के जातक परेशान रहेंगे. इसके अलावा लंबे समय से अटके काम 9 जनवरी 2026 को भी अधूरे रह जाएंगे. संतान की ओर से कोई अशुभ सूचना आपको शुक्रवार को मिल सकती है. दोपहर के बाद आप अपनी सेहत को लेकर भी तनाव में रहेंगे.

12 / 14
कुंभ राशि:- 9 जनवरी 2026 को किसी से कोई भी वादा न करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले पारिवारिक कार्यक्रमों में अच्छा-खासा खर्चा हो सकता है. इसके अलावा पैर में पीड़ा होना संभव है.

13 / 14
मीन राशि:- पारिवारिक जनों से मन-मुटाव चल रहा है तो वो दूर होगा. आप पहले से ज्यादा खुशनुमा वक्त उनके साथ बिताएंगे. मांगलिक कार्य में शामिल होना 9 जनवरी 2026 को मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, इस दिन चोट लगने के भी योग हैं.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.