
1 / 9
Rashami Desai On Love Life: भोजपुरी से टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देशाई ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की है और उनका कहना है कि एक उम्र के बाद अकेलापन खलने लगता है. क्योंकि इंसान की अपनी जरूरतें होती हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने कुछ कहा.

2 / 9
रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. असम से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत असमिया फिल्म से की थी. लेकिन जहां पर प्रोफेशनल लाइफ में सफल रही हैं वहीं, निजी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. उनकी शादी हुई तो वो टिकी नहीं. प्यार हुआ तो धोखा मिला. 39 साल की उम्र में वह सिंगल लाइफ जी रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ को लेकर कहा कि एक समय के बाद ये अकेलापन खलने लगता है. (Photo- Rashami Desai/Instagram)

3 / 9
दरअसल, रश्मि देसाई ने हाल ही में Shravan Shah से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'हां कई बार अकेलापन महसूस होता है. अब किसी का साथ मायने रखता है. ऐसा लगता है कि लाइफ में एक पार्टनर तो होना चाहिए.' (Photo- Rashami Desai/Instagram)

4 / 9
रश्मि देसाई अपने बयान पर आगे सफाई देते हुए कहती हैं, 'बात यहां पर सिर्फ शारीरिक जरूरतों और सेटिस्फेक्शन की नहीं है. ये सिर्फ लाइफ की बेसिक जरूरत है. (Photo- Rashami Desai/Instagram)

5 / 9
'आपको मेंटल और इमोशनल स्टेब्लिटी की जरूरत होती है तो उस रिश्ते में आप पार्टनर के सामने अपनी बातें कह लेते हैं और सुन लेते हैं. उस इंसान के सामने चीजें शेयर कर सकते हैं लेकिन लोगों के आगे नहीं.' (Photo- Rashami Desai/Instagram)

6 / 9
रश्मि कहती हैं, 'अगर आप दुनिया के सामने अपनी चीजें कहेंगे तो लोग इसका फायदा उठाते हैं लेकिन अगर अपना पार्टनर से कहेंगे तो ऐसा नहीं होगा और यही सच्ची रिलेशनशिप होती है, जो लोग शेयर करते हैं. ये ऐसी ही होनी चाहिए.' (Photo- Rashami Desai/Instagram)

7 / 9
'उतरन' एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'चुनना लाइफ का हिस्सा है लेकिन, आप दोनों एक-दूसरे को कैरी कैसे करते हो वो मायने रखता है. ये रिलेशनशिप का अहम हिस्सा होता है.' (Photo- Rashami Desai/Instagram)

8 / 9
बहरहाल, आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने साल 2011 में नंदीश संधू से शादी की थी, जिनसे उनका रिश्ता साल 2016 में टूट गया था. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम सिद्धार्थ शुक्ला जैसे एक्टर के साथ जुड़ा. बाद में वह एक्टर अरहान खान को डेट करने लगीं. (Photo- Rashami Desai/Instagram)

9 / 9
'बिग बॉस 13' में अरहान की पत्नी और बच्चे का खुलासा हुआ तो एक्ट्रेस टूट गईं. उन्होंने तलाक तक नहीं दिया था और वो रश्मि देसाई से शादी का वादा करते थे. इसकी वजह से वह काफी टूट गईं और अब तक सिंगल हैं. (Photo- Rashami Desai/Instagram)