---विज्ञापन---

PAN, QR, UPI, KYC, URL की फुल फॉर्म जानते हैं क्या आप?

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 6, 2024 10:37
Share :

Banking Words Full Form: आपके पास पैन कार्ड तो होगा ही, वहीं कई बार बैंक से फोन भी आता होगा कि अपना KYC अपडेट करने के लिए आ जाइए। UPI, QR Code का नाम तो दिन में कई बार आपके मुंह से निकलता होगा। लेकिन क्या कभी दिमाग में ये सवाल नहीं आया कि आखिर इन सभी शब्दों की फुल फॉर्म क्या होती है। अब देखिए आज के समय में हर काम डिजिटली होने लगे हैं तो इन सभी वर्ड्स का तो जिंदगी से गहरा नाता हो गया है। चलिए अगर आपको नहीं पता कि रोजमर्रा की लाइफ में इन शब्दों की फुल फॉर्म क्या है जिन्हें शॉर्टकट में ही बोला जाता है तो हम बता देते हैं।

Pan Card की फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) है। ये अक्षरों और संख्याओं से बना एक यूनीक 10-अक्षर का कोड है, जो इंडियन करदाताओं को जारी किया जाता है।

QR Code एक ऐसा शब्द है जो अक्सर हमारी जुबान पर आता रहता है। इसकी फुल फॉर्म (Quick Response code) है। जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि ये तुरंत काम करने वाला कोड है।

UPI की फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे तुरंत पेमेंट करने में सक्षम है। आज के समय में तो 99.9% लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

KYC के लिए अक्सर बैंक से फोन तो आता ही होगा। अब इसकी फुल फॉर्म भी जान लीजिए जो है 'नो योर कस्टमर' (Know Your Customer) । KYC की जरूरत बैंकिंग और फाइनेंस के डिपार्टमेंट में होती है।

URL की फुल फॉर्म है यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) ये एक वेब एड्रेस है जो इंटरनेट पर एक अलग रिसोर्स लोकेशन की पहचान करता है।  

PIN कोड का इस्तेमाल तो अब लोग अपने फोन में भी करने लगे हैं। एटीएम आदि में तो होता ही है। इसकी फुल फॉर्म है पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (Personal Identification Number)। बढ़ गई न जीके।

OTP- कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सबसे पहले ओटीपी नंबर आता है। ये एक सिक्योरिटी कोड है जिसकी फुल फॉर्म है वन टाइम पासवर्ड (One-time password)

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 06, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.