
1 / 17
Nupur Sanon Wedding Reception Photos: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने हाल ही में उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी की. ऐसे में बीते दिन ही उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें ग्लैमर का तड़का लगा. इस दौरान कपल्स ने लाइमलाइट ही चुरा ली.

2 / 17
Nupur Sanon Wedding Reception Photos: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने हाल ही में बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी रचा ली. दोनों ने लंबे समय के बाद उदयपुर में रॉयल वेडिंग की, जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल थे. ऐसे में अब बीते दिन ही उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान कपल्स ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली. लेकिन पार्टी में रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी के साथ एंट्री करके सबका ध्यान खींच लिया. देखिए फोटोज...

3 / 17
नुपूर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में अपारशक्ति खुराना अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर के ड्रेस में देखा गया था. रेड कार्पेट पर दोनों कपल पोज देते हुए नजर आए. (Photo- Tahir Jasus)

4 / 17
नुपूर सेनन के रिसेप्शन में दिशा पाटनी ने लाइमलाइट ही चुरा ली है. इस दौरान एक्ट्रेस को रेड कलर के थाई स्लिट गाउन में देखा गया. उनके लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. वह डीपनेक में पोज देते हुए नजर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

5 / 17
दिशा पाटनी और मौनी रॉय अक्सर बेस्ट बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में एक बार फिर से दोनों एक्ट्रेस को साथ में पोज देते हुए देखा गया. नुपूर सेनन के रिसेप्शन में दोनों ने फिर से बेस्टी का बॉन्ड दिखाया है. (Photo- Tahir Jasus)

6 / 17
मौनी रॉय का भी साड़ी में ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. नुपूर और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में मौनी के सिंपल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 17
वहीं, नुपूर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में बहन कृति सेनन ने भी अपना ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया. इसमें वह ऑफ शोल्डर और डीपनेक ब्लाउज में स्टाइलिश साड़ी में पोज देते हुए देखा गया. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 17
नुपूर सेनन के रिसेप्शन में रकुल प्रीत सिंह ने सभी का ध्यान ही खींच लिया. एक्ट्रेस ने पार्टी में जैकी भगनानी के साथ शिरकत की. इस दौरान उनका कमाल का लुक देखने के लिए मिला. (Photo- Tahir Jasus)

9 / 17
इसके साथ ही अंकिता लोखंडे भी पति विक्की जैन के साथ पहुंचीं. इस दौरान दोनों का ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. अंकिता का लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

10 / 17
नील नितिन मुकेश ने पार्टी में पत्नी रुक्मिणी सहाय के साथ शिरकत की. इस दौरान दोनों कपल गोल्स देते हुए नजर आए. इनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. (Photo- Tahir Jasus)

11 / 17
करिश्मा तन्ना ने भी नुपूर के वेडिंग रिसेप्शन में साड़ी में शिरकत की. उनका ट्रांसपेरेंट साड़ी वाला लुक देखते ही बन रहा था. वह पति के साथ कपल गोल्स देते हुए नजर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

12 / 17
नेहा धूपिया येलो साड़ी में कमाल लगीं. वह नुपूर सेनन के रिसेप्शन में पति अंगद बेदी के साथ नजर आईं. पीली साड़ी में एक्ट्रेस जंच रही थीं. (Photo- Tahir Jasus)

13 / 17
सना मकबूल को पिंक कलर के गाउन में देखा गया. इस दौरान उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. उन्होंने पार्टी में अकेले ही शिरकत की लेकिन लुक से सारी लाइमलाइट चुरा ली. (Photo- Tahir Jasus)

14 / 17
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय का शानदार लुक देखने के लिए मिला. उनके स्टाइलिश अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया. (Photo- Tahir Jasus)

15 / 17
नुपूर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में यूलिया वंतूर भी पहुंची थीं. इस दौरान उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. वह रेडी टू वियर साड़ी में पहुंची थीं. (Photo- Tahir Jasus)

16 / 17
इसके साथ ही हिना खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं, वह शिवांगी जोशी के साथ पोज देते हुए नजर आईं. शिवांगी को लहंगे में देखा गया. वहीं, साड़ी में एक्ट्रेस हिना खान का बेहतरीन लुक देखने के लिए मिला. (Photo- Tahir Jasus)

17 / 17
सोनू सूद ने नुपूर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में पत्नी के साथ पहुंचे. इस दौरान दोनों साथ में पोज दिए और वो कपल गोल्स देते हुए नजर आए. (Photo- Tahir Jasus)