
1 / 7
Border Male Supporting Actor: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को 23 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जिसका गाना 'घर कब आओगे' रिलीज होते ही हिट हो गया है. इसकी रिलीज के बीच 'बॉर्डर' की स्टार कास्ट को फैंस काफी मिस कर रहे हैं.

2 / 7
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' आज भी लोगों के दिलों में हैं. इसका गाना 'संदेशे आते हैं' भारतीय आर्मी के जवानों का ही नहीं बल्कि देश के लोगों का भी फेवरेट है. 'बॉर्डर 2' और इसका गाना 'घर कब आओगे' रिलीज होते ही छा गया है, जो 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की याद दिलाते हैं. ऐसे में 'बॉर्डर' में जान डालने का काम सिर्फ सनी देओल, अक्षय खन्ना या फिर सुनील शेट्टी ने ही नहीं किया था बल्कि इसमें कुछ कैरेक्टर्स भी थे, जो सपोर्टिंग रोल थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में चलिए बताते हैं उन स्टार्स के बारे में वो आज कल 28 साल बाद क्या कर रहे हैं. (photo- IMDB)

3 / 7
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' में जैकी श्रॉफ ने भी अहम रोल प्ले किया था. 'हम ही हम हैं तो क्या हम हैं, तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो' जैसे डायलॉग को वह सनी देओल के साथ बोलते दिखे थे और जंग के मैदान में दुश्मनों को खत्म करने में उनका काफी अहम योगदान था. उन्होंने फिल्म में विंग कमांडर विंग कमांडर एंडी बाजवा का रोल प्ले किया था. जैकी श्रॉफ इन दिनों विलेन के रोल में स्क्रीन पर राज कर रहे हैं. उन्हें फिल्म 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में काम किया. (photo- IMDB)

4 / 7
यही नहीं, फिल्म 'बॉर्डर' में पुनीत इस्सर का भी धांसू किरदार देखने के लिए मिला था. वह फिल्म में पंजाब रेजिमेंट में थे. उनका किरदार सुबेदार रतन सिंह था. उनका एक दम ही जोशीला किरदार था. कुलभूषण खरबंदा के साथ उनकी दोस्ती को फिल्म में काफी पसंद किया गया था, जो कि बेहद इमोशनल थी. पुनीत इस्सर भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वह 'द कश्मीर फाइल्स' और 2025 की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में भी काम कर चुके हैं. (photo- IMDB)

5 / 7
सनी देओल की 'बॉर्डर' में सुदेश बेरी का भी अहम रोल था. उन्होंने नायब सुबेदार मथुरा दास का रोल प्ले किया था, जो जंग के मैदान से पहले छुट्टी लेकर जाने की बात कहता है. फिल्म में उनका और सनी देओल का स्क्रीन स्पेस आज भी लोगों को याद है और पसंदीदा है. सनी देओल ने कॉलर पकड़कर मथुरा दास से कहा था, 'मथुरा दास, इससे पहले कि मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं चला जा यहां से...' हालांकि, बाद में उनकी जंग में जोश से भरी वापसी होती है. उनके किरदार ने भी फिल्म में जान डालने का काम किया था. सुदेश बेरी अब भी काम कर रहे हैं. वह टीवी और फिल्मों में एक्टिव हैं. (photo- IMDB)

6 / 7
'बॉर्डर' में कुलभूषण खरबंदा का भी अहम रोल था. वह फिल्म में बावर्ची थे. उनके किरदार का नाम हवलदार भागीराम था. वह आज भी स्क्रीन पर काम कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज में देखा गया है. (photo- IMDB)

7 / 7