
1 / 8
मनोरंजन जगत में ओटीटी आज एक शानदार भूमिका निभा रहा है. वहां छोटी से बड़ी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिलता है. ओटीटी के लिए फिल्म में कोई बड़ा चेहरा हो या ना हो, ये मायने नहीं रखता है. ऐसे में आज आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 'एनिमल' तक को पछाड़ दिया और 23 अवॉर्ड्स तक अपने नाम किया.

2 / 8
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स अपनी कहानी के लिए कई बड़े एक्टर्स को चुनते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि अगर कोई फिल्म बिना स्टार के रिलीज हो रही होती है तो उसमें किसी ना किसी बड़े स्टार का कैमियो रख दिया जाता है. लेकिन ओटीटी के बाद से चीजें थोड़ी बदली हैं. जैसे-जैसे ओटीटी का ट्रेंड बढ़ा है वैसे-वैसे फिल्मों और सीरीज का स्कोप भी. ऐसे में आज आपको ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर आते ही हिट हो गई थी और उसने 'एनिमल' जैसी फिल्मों की भी छुट्टी कर दी थी. इसका बजट सिर्फ 5 करोड़ रहा था. चलिए बताते हैं इसके बारे में. (Photo- Youtube)

3 / 8
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'लापता लेडीज' है, जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में थे. ये फिल्म बिप्लब गोस्वामी के नोवल पर आधारित है. इसे आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया था. (Photo- Youtube)

4 / 8
'लापता लेडीज' की यह सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों को 2001 के भारत के ग्रामीण इलाके में वापस ले जाती है. इसकी कहानी फूल यानी नितांशी, जया (प्रतिभा) और दीपक (स्पर्श) के इर्द-गिर्द घूमती है. (Photo- Youtube)

5 / 8
इसकी कहानी शुरू होती है. एक ट्रेन यात्रा के दौरान दुल्हन की अदला-बदली हो जाती है. इसके बाद कहानी दुल्हन की तलाश की पृष्ठभूमि पर चलती है. दीपक अपनी दुल्हनिया से बेइंतहां प्रेम करता है और उसे खोजने के लिए सारे जतन करता है. उसकी हालत किसी आशिक से कम नहीं लगती है. (Photo- Youtube)

6 / 8
फिल्म की कहानी अंत तक आपको इससे बांधे रखेगी. इसे 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसने दर्शकों और मशहूर हस्तियों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने काफी तारीफें भी बटोरी थी. बॉलीवुड में भी इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें एक किरदार रवि किशन का भी था. (Photo- Youtube)

7 / 8
यह फिल्म 97वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में भारत की ओर से चुनी गई थी. लेकिन अंत में बाहर हो गई थी. हालांकि, इसके लिए रवि किशन को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड जरूर मिला था. फिल्म का निर्माण 4-5 करोड़ में किया गया था और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इंडिया में 21 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 27.66 करोड़ का बिजनेस किया था. (Photo- Youtube)

8 / 8
इतना ही नहीं, 'लापता लेडीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई तो ये कई दिनों तक ट्रेंडिंग चार्ट में बनी रही थी. इसने ओटीटी पर 'एनिमल' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया था. ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म रही थी. नेटफ्लिक्स पर इसने 13.8 मिलियन व्यूज के साथ 'एनिमल' को पछाड़ दिया. इसे IMDb की ओर से भी 8.3 रेटिंग दी गई है. (Photo- Youtube)