
1 / 8
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है. नीम करोली बाबा ने कई बातों के बारे में बताया है. उनके अनुसार, अच्छा समय शुरू होने से पहले कई संकेत नजर आते हैं. जब इंसान का अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो उसे कई चीजें नजर आती हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

2 / 8
बता दें कि, नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. वह हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. बाबा के कई अनुयायी नीम करोली बाबा को ही हनुमान जी का कलयुगी अवतार मानते हैं. नीम करोली महाराज की शिक्षाएं लोगों के जीवन को प्रभावित करती हैं.

3 / 8
नीम करोली महाराज के अनुसार, जब किसी का अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो उसे 5 चीजें नजर आती हैं. इन 5 चीजों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपको बार-बार यह चीजें नजर आती हैं तो समझ लें कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.

4 / 8
साधु-संत के दर्शन - आपको अचानक से बार-बार साधु-संतों के दर्शन होते हैं तो यह शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान साधु-संत के रूप में दर्शन देते हैं. नीम करोली बाबा का मानना है कि, यह आपके जीवन में खुशियां आने का संकेत है.

5 / 8
पूर्वजों का दिखना - सपने में पूर्वजों का दिखना शुभ होता है. आपको ऐसे सपने बार-बार आते हैं तो यह संकेत है कि, आपके जीवन में अच्छा समय शुरू होने वाला है और परेशानियां दूर होंगी.

6 / 8
पूजा के समय आंसू आना - कई बार पूजा-पाठ के दौरान आंखों से आंसू आने लगते हैं. इस स्थिति में आंखों से आंसू आना बहुत ही शुभ होता है. यह जीवन में खुशियां आने का संकेत होता है.

7 / 8
गाय देखना - आपको बार-बार गाय के दर्शन होते हैंं तो यह शुभ होता है. आपके आसपास गाय आती है तो यह सौभाग्य के आने का संकेत है. आपको गाय को रोटी और गुड़ खिलाना चाहिए.

8 / 8
पक्षियों का दिखना -आपको कबूतर और अन्य पक्षी बार-बार नजर आते हैं तो यह बेहद शुभ होता है. यह जीवन से नकारात्मक ऊर्जा के समाप्त होने और अच्छा समय आने का संकेत है. (All Photo Credit - Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.