
1 / 8
Natalie Burn Toxic Experience: यश इन दिनों फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे ईद 2026 के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इससे एक्टर यश और विदेशी एक्ट्रेस नताली बर्न का सीन काफी चर्चा में रहा. ऐसे में चलिए बताते हैं उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा.

2 / 8
कन्नड़ एक्टर यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यश के बर्थडे के मौके पर राया का टीजर शेयर किया गया. आपको बता दें कि फिल्म में यश राया के रोल में हैं. इस टीजर वीडियो में महज 30 सेकंड का एक सीन काफी चर्चा में रहा, जिसमें एक्टर को विदेशी एक्ट्रेस नताली बर्न के साथ रोमांस और इंटीमेट होते देखा गया. (Photo- Natalie Burn/Insta)

3 / 8
नताली और यश का 30 सेकंड का कार वाला सीन काफी वायरल हुआ, जिसने फैंस ही नहीं बल्कि हिंदी के मेकर्स तक के होश उड़ा दिए. राम गोपाल वर्मा तक ने इसकी तारीफ की. इसकी डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं. उन्होंने इसके लिए काफी तारीफें बटोरी. (Photo- Natalie Burn/Insta)

4 / 8
ऐसे में अब नताली बर्न का भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंडियन सिनेमा का हिस्सा होने और यश के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने इसे बेहद ही शानदार एक्सपीरियंस बताया. (Photo- Natalie Burn/Insta)

5 / 8
दरअसल, नताली के एक्स अकाउंट पर उनकी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने टॉक्सिक में यश और जेजे लोकोपैरी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को बेहद ही अद्भुत बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आपके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कमाल का था. टॉक्सिक भी कमाल की थी.' (Photo- Natalie Burn/Insta)

6 / 8
नताली ने आगे लिखा, 'इंडिया आने और अमेजिंग कम्यूनिटी का हिस्सा बनने के इस शानदार अवसर के लिए मैं आप सभी की सच में शुक्रगुजार हूं. मैंने आप सभी से बहुत कुछ सीखा और मैं इस अनुभव के लिए सदा आभारी रहूंगी. मैं उस पल का और इंतजार नहीं कर सकता कि जब पूरी दुनिया इस फिल्म को देखेगी.' (Photo- Natalie Burn/Insta)

7 / 8
बहरहाल, अगर नताली बर्न की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने कई मूवीज में काम किया है. इसमें 'द एक्सपेंडेबल्स 3', 'निम्फ', 'क्रिमिनल', 'एक्सेलेरेशन', 'मैकेनिक-रिसरेक्शन', 'डाउनहिल' और 'फोर्ट्रेस: स्नाइपर्स आई' जैसी फिल्मों में काम किया. (Photo- Natalie Burn/Insta)

8 / 8
इसके साथ ही नताली बर्न के बारे में बात की जाए तो वह यूक्रेन में पैदा हुईं. उनका असली नाम नताली गुलिस्टा है. वह एक पॉपुलर अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल, स्क्रीनराइटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. (Photo- Natalie Burn/Insta)