
1 / 8
Nail Colour & Signs Meaning: सामुद्रिक शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विद्या है, जिसके जरिए भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है. इसमें नाखून पर निशान होना और नेल्स का रंग बदलना भी अहम संकेत माना गया है. ये शारीरिक लक्षण व्यक्ति के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, रिश्ते, भाग्य और करियर के बारे में बताते हैं. चलिए जानते हैं नाखून पर मौजूद निशान और रंग के महत्व के बारे में.

2 / 8
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाखून पर सफेद निशान का होना शुभ होता है. ये दर्शाता है कि व्यक्ति को जीवन में बहुत ही कम उम्र में सफलता मिल जाएगी. इसके अलावा कभी भी किसी बड़े आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

3 / 8
नाखून पर काले निशान का होना शुभ संकेत नहीं है. इसे असफलता, बीमारी और निराशा का प्रतीक माना जाता है. जिन लोगों के नाखून पर काले रंग का निशान होता है, वो अधिकतर समय किसी न किसी कारण परेशान ही रहते हैं. इसके अलावा उनकी सेहत भी कुछ खास अच्छी नहीं रहती है.

4 / 8
नाखून का हल्का-हल्का गुलाबी रंग का होना सुख, समृद्धि और सौभाग्य को दर्शाता है. जिन लोगों के नाखून हल्के गुलाबी रंग के होते हैं, उन्हें जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिलती है. ऐसे लोगों का स्वभाव अच्छा होता है. ये लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

5 / 8
नाखून का रंग हल्का पीला होना शुभ नहीं होता है. जिन लोगों के नाखून पीले रंग के होते हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जरूर परेशान करती हैं. इसके अलावा व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति से भी संतुष्ट नहीं रहता है. ऐसे लोगों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है, जो कभी भी किसी की मदद नहीं करते हैं.

6 / 8
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि हल्के लाल रंग के नाखून सौभाग्य को दर्शाते हैं. ऐसे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इसके अलावा ये लोग दिखने में बहुत सुंदर होते हैं, जो आसानी से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. एक समय के बाद ये लोग अपनी लव लाइफ से भी संतुष्ट रहते हैं.

7 / 8
जिन लोगों के नाखून पर सफेद चांद होता है, वो काफी सुंदर और तेज दिमाग के होते हैं. ऐसे लोगों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा इनका स्वभाव दयालु होता है. ये लोग कभी भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं, बल्कि दिल से लोगों की सहायता करते हैं.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.