
1 / 8
World's Longest Movie: हाल ही में आई धुरंधर फिल्म को लंबी फिल्म कहा जा रहा था. मगर इस मूवी के आगे सारी लंबी फिल्में फेल हैं. ये दुनिया की सबसे लंबी मूवी है, जिसको पूरा देखने के लिए 30 दिन भी कम पड़ जाएंगे. आइए जानते हैं.

2 / 8
अक्सर जब हम फिल्म देखने जाते हैं, तो वह 2 से 3 घंटे में खत्म हो जाती है. अगर फिल्म थोड़ी लंबी हो, तो हम बोर होने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी फिल्म भी है जिसे देखने के लिए आपको घंटों या दिनों की नहीं, बल्कि पूरे एक महीने की जरूरत होगी?

3 / 8
'लॉजिस्टिक्स' को दुनिया की सबसे लंबी फिल्म माना जाता है. यह फिल्म कुल 857 घंटे यानी लगभग 35 दिन और 17 घंटे लंबी है. इसका मतलब है कि अगर आप इसे आज देखना शुरू करें और बिना सोए, बिना रुके लगातार देखते रहें, तो भी इसे खत्म करने में आपको एक महीने से ज्यादा का समय लग जाएगा.

4 / 8
यह फिल्म हॉलीवुड-बॉलीवुड की तरह रोमांचक कहानियों से नहीं भरी हुई है, बल्कि यह एक Experimental Documentary है, जिसको स्वीडिश कलाकार एरिका मैग्नसन और डैनियल डैनियलसन ने बनाया है. इस फिल्म की कहानी एक 'पेडोमीटर' (कदम मापने वाला गैजेट) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है.

5 / 8
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे यह गैजेट कारखाने में बनता है और फिर ग्राहकों तक पहुँचता है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि इस सफर को उल्टा (Reverse) दिखाया गया है. यानी फिल्म स्टोर से शुरू होती है और जहाज, ट्रक और कारखानों के रास्ते वापस उस जगह पहुँचती है जहाँ इसे बनाया गया था.

6 / 8
इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद लोगों को यह समझाना था कि आज की डिजिटल दुनिया में हम जो सामान खरीदते हैं, वह कितनी लंबी यात्रा तय करके हमारे पास आता है. फिल्म की बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती है, जिससे कई मौकों पर दर्शक उस यात्रा की थकान और दूरी को महसूस कर सकें जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

7 / 8
इतनी लंबी फिल्म को किसी साधारण सिनेमाघर में चलाना लगभग नामुमकिन है. इसीलिए इसे पहली बार स्वीडन की एक लाइब्रेरी में प्रदर्शित किया गया था. वहां इसे 1 दिसंबर 2012 से शुरू किया गया था और यह 6 जनवरी 2013 को जाकर खत्म हुई थी.

8 / 8
आज के समय में जहां लोग 15 सेकेंड की रील में सिमटकर रह गए हैं, वहां पर इतने घंटे की फिल्म देखना नामुमकिन सी बात लगती है. फिल्म इंडस्ट्री में 'लॉजिस्टिक्स' जैसी फिल्में हमें हमारे कॉन्सन्ट्रेशनऔर फोकस के बारे में बताती हैं.