
1 / 8
Bollywood Stars Social Media Earnings: सोशल मीडिया पर बढ़ते लोगों के रुझान से प्रभावित कई फिल्मी और बॉलीवुड हस्तियां इस जरिए से काफी मोटा पैसा कमाते हैं. इन 5 लोगों ने फिल्मों और शो के अलावा यूट्यूब-इंस्टाग्राम को भी कमाई का दूसरा जरिया बना लिया है.

2 / 8
एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोगों का रुझान लगातार बदलता जा रहा है. पहले जहां लोग सिर्फ स्क्रीन पर चलते हुए चित्र से खुश हो जाया करते थे, आज के समय में सिनेमा और उसके तरीके काफी बदल चुके हैं. सोशल मीडिया आने के बाद सिनेमा में भारी गिरावट देखी गई है. अब लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम स्क्रोल करना ज्यादा पसंद करते हैं. (Credit- Printerest)

3 / 8
यही यूट्यूब-इंस्टाग्राम आजकल कमाई का दूसरा जरिए बन चुके हैं. अब फिल्मी सितारों के साथ इंफ्लुएंसर्स भी उतने ही पॉपुलर हो रहे हैं. इस बदलते ट्रेंड को कुछ खास सितारों ने भी पकड़ लिया और अपनी इनकम का दूसरा हिस्सा बना लिया है. ये 5 बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया यानी यूट्यूब-इंस्टाग्राम का काफी इस्तेमाल करते हैं. इससे ये करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं. आइए जानते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 8
भर्ती सिंह कॉमेडी से लेकर यूट्यूब तक हर जगह छाई हुई हैं. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल कुछ साल पहले शुरू किया था और अब वे अपनी कुल कमाई का 40% हिस्सा इसी से पाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां से वे ब्रांड प्रमोशन से हर महीने करीब 2 करोड़ रुपये कमा रही हैं. व्लॉग्स और फनी वीडियो से वे हर हफ्ते अच्छी खासी रकम जोड़ रही हैं. उनकी सादगी और हंसी ने उन्हें डिजिटल दुनिया में सुपरस्टार बना दिया है. (Credit- Printerest)

5 / 8
फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने 2024 में यूट्यूब शुरू किया और अब वे कहती हैं कि यहां से उनकी कमाई फिल्मों से भी ज्यादा हो गई है. उनके कुकिंग व्लॉग्स, खासकर कुक दिलीप के साथ, बहुत हिट हुए हैं. चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और हर वीडियो पर ब्रांड डील्स से अच्छा पैसा आता है. फराह कहती हैं कि यह उनकी जिंदगी की सबसे "मैसिव" कमाई है. इंस्टाग्राम पर भी वे एक्टिव हैं और ब्रांड्स से अच्छे पैसे लेती हैं. (Credit- Printerest)

6 / 8
शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से हैं, जहां उनके 33 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे योगा, हेल्दी रेसिपी और फैमिली व्लॉग्स शेयर करती हैं. उनके सोशल मीडिया से सालाना कमाई का अनुमान 2-3 मिलियन डॉलर (करीब 16-25 करोड़ रुपये) है. यूट्यूब पर भी वे एक्टिव हैं और ब्रांड प्रमोशन से हर पोस्ट पर लाखों कमाती हैं. उनकी फिटनेस वाली इमेज ने उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे पावरफुल कमाऊ सितारों में शामिल कर दिया है. (Credit- Printerest)

7 / 8
आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर 86 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वे हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट पर 85 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. यूट्यूब पर भी वे कंटेंट डालती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम से उनकी सबसे ज्यादा कमाई होती है. ब्रांड्स जैसे लोरियल, मेकमाईट्रिप आदि के साथ उनका जुड़ाव उन्हें हर हफ्ते भारी रकम दिलाता है. उनकी नेचुरल और रिलेटेबल स्टाइल ने उन्हें डिजिटल दुनिया का सबसे बड़ा नाम बना दिया है. (Credit- Printerest)

8 / 8
शाहिद कपूर इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ ब्रांड प्रमोशन में माहिर हैं. वे हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 20-40 लाख रुपये तक लेते हैं. उनकी फैशन, फिटनेस और फैमिली पोस्ट्स फैंस को बहुत पसंद आती हैं. यूट्यूब पर भी वे कभी-कभी कंटेंट डालते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम उनकी मुख्य कमाई का जरिया है. शाहिद की कूल इमेज ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी सुपरस्टार बना रखा है. (Credit- Printerest)