
1 / 10
Bollywood Singers Retirement: अरिजीत सिंह ने अपने करियर की पीक पर प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरिजीत की तरह इन 3 कलाकारों ने भी करियर के पीक पर ब्रेक ले लिया था? आइए जानते हैं.

2 / 10
अरिजीत सिंह ने अपने करियर की पीक पर संन्यास ले लिया है. प्लेबैक सिंगिंग के सभी प्रोजेक्ट अब अरिजीत सिंह नहीं करेंगे. ऐसा उन्होंने तब किया, जब वे लगभग हर फिल्म में एक या दो गाने जरूर गाते थे. (Credit- Printerest)

3 / 10
इतने सारे प्रोजेक्ट और सफल प्लेबैक सिंगिंग करियर होने के बावजूद उन्होंने संन्यास ले लिया है. इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा. बता दें कि अरिजीत जैसे इन 3 कलाकारों ने भी करियर के पीक पर ब्रेक लिया है. आइए जानते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 10
इस फेहरिस्त में सबसे पहले नेहा कक्कड़ हैं. इन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने दिए हैं. आज भी इनके गाने बजते ही लोगों के पैर थिरकना शुरू हो जाते हैं. लंदन ठुमकदा जैसे गाने लोगों को जुबानी रटे हैं. (Credit- Printerest)

5 / 10
इतनी सफलता के बाद भी हाल ही 2026 में नेहा ने कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है. उनका नया गाना "Candy Shop" सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुआ. लोग गाने, लिरिक्स और डांस को बुरा कहने लगे. इस वजह से वे बहुत दुखी हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे रिलेशनशिप्स, काम और जिम्मेदारियों से ब्रेक लेंगी. (Credit- Printerest)

6 / 10
उन्होंने लिखा कि 'वे नहीं जानतीं कि वापस आएंगी या नहीं.' उन्होंने पापाराजी से कहा कि उन्हें फिल्म न करें, उन्हें शांति चाहिए. यह ब्रेक उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए था. पीक पर होने के बावजूद वे बड़े शोज और प्रोजेक्ट्स से दूर हो गईं हैं.(Credit- Printerest)

7 / 10
Sonu Nigam को "मॉडर्न रफी" कहा जाता है. 90s और 2000s में उनके गाने जैसे "सुरज हुआ है" और "कल हो ना हो" हर जगह बजते थे. लेकिन करियर के पीक पर कुछ सालों से सोनू निगम बॉलीवुड में कम दिखे. वजह थी इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म और राजनीति. कई बार उन्हें गाने नहीं मिले क्योंकि कुछ बड़े लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे. (Credit- Printerest)

8 / 10
उन्होंने कहा कि वे भिखारी की तरह काम नहीं मांगेंगे. इस दौरान वे लाइव शोज, इंडिपेंडेंट म्यूजिक और अन्य कामों में लगे. बाद में वे "लाल सिंह चड्ढा" जैसे फिल्म में लौटे, लेकिन ब्रेक ने उन्हें नई ताकत दी. (Credit- Printerest)

9 / 10
Amit Kumar किशोर कुमार के बेटे हैं. 80s में वे बहुत बड़े सिंगर थे. "याद आ रही है" जैसे गाने से फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. एक समय पर वे अपने करियर की पीक पर थे, लेकिन बाद में ब्रेक लिया. वजह थी पिता की छाया से बाहर निकलना और व्यक्तिगत जीवन जीना. (Credit- Printerest)

10 / 10
धीरे धीरे वे फिल्मों से दूर हो गए और कम काम चुने. बड़े प्रोजेक्ट्स ठुकराए क्योंकि वे अपनी मर्जी से काम करना चाहते थे. आज भी वे कभी-कभी गाते हैं, लेकिन ब्रेक ने उन्हें शांति दी. (Credit- Printerest)