---विज्ञापन---

Dal Lake बर्फ में बदली, श्रीनगर में पारा -8.5°C तक गिरा, 133 साल में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 21, 2024 16:29
Share :

आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में इस दिसंबर पारा -8.5°C तक गिरा, जो साल 2000 के बाद सबसे ठंडी रात थी। यह तापमान पिछले 133 सालों में दिसंबर का तीसरा सबसे ठंडा रिकॉर्ड है। Chillai-Kalan, जो 40 दिन तक चलने वाला ठंडा मौसम है, शुरू हो गया है। कश्मीर के कई शहरों जैसे शोपियां, अनंतनाग, पुलवामा में भी काफी सर्दी पड़ रही है। Dal Lake और कई पानी की जगहें जमने लगी हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लोगों को ठंड से बचने के लिए तैयारी करने और ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

इस दिसंबर में Srinagar का तापमान -8.5°C तक गिर गया, जो साल 2000 के बाद सबसे ठंडी रात मानी जा रही है। यह तापमान पिछले 133 सालों में दिसंबर का तीसरा सबसे ठंडा तापमान है। इसका मतलब है कि इस तरह की सर्दी कश्मीर में बहुत कम देखने को मिलती है।

इस समय कश्मीर में बहुत ज्यादा सर्दी पड़ती है। Chillai-Kalan के दौरान तापमान बहुत नीचे चला जाता है और दिन में भी ठंड रहती है।

श्रीनगर के अलावा, कश्मीर के अन्य शहरों जैसे शोपियां, अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम में भी सर्दी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शोपियां का तापमान -10.4°C, अनंतनाग का -10.5°C और पुलवामा का -10.3°C था।

Dal Lake और कश्मीर की कई अन्य झीलों और जलाशयों में बर्फ जमने लगी है। यह दृश्य बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन साथ ही सर्दी भी बहुत ज्यादा होती है।

कश्मीर के स्थानीय अधिकारी ठंड से बचने के तरीके बता रहे हैं, ताकि कोई बीमारी न हो और वे सुरक्षित रहें।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 21, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.