
1 / 8
High Uric Acid Symptoms: शरीर में यूरिक एसिड का हाई होना एक गंभीर स्थिति होती है. इसमें मरीज को कई लक्षण भी दिखाई देते हैं, लेकिन हम उन्हें अक्सर इग्नोर कर देते हैं क्योंकि ये इतने हल्के और मामूली लगते हैं कि लोगों का ध्यान इस बात पर जाता ही नहीं कि ये किसी खतरनाक बीमारी की दस्तक है. मेदांता अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स बताते हैं कि हाई यूरिक से सबसे ज्यादा पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या होती है. आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं यूरिक एसिड के शुरुआती संकेतों के बारे में.

2 / 8
जोड़ों में दर्द, जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, तो जोड़ों में, पैरों में और टखनों में तेज दर्द होता है. ये गाउट का संकेत होता है जिसमें कभी बहुत तेज तो कभी हल्का दर्द होता है.

3 / 8
पेशाब की दिक्कतें, यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में पेशाब संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. इन्हें बार-बार पेशाब आता है, पेशाब कई बार लीक हो जाता है और कभी-कभी पेशाब में बदबू भी आती है.

4 / 8
पीठ दर्द, यह संकेत बहुत आम है जो लोगों को दिखाई देता है लेकिन समझ नहीं आता है. इसलिए, डॉक्टर कहते हैं कि हमें पीठ में होने वाले दर्द को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

5 / 8
जी मिचलाना, यूरिक एसिड बढ़ने पर जी मिचलाने, उल्टी और घबराहट जैसी दिक्कतें भी होती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है तो पाचन के एंजाइम्स बिगड़ जाते हैं.

6 / 8
सूजन, यह भी यूरिक एसिड बढ़ने का एक आम लक्षण होता है. इंफ्लेमेशन का खतरा यूरिक एसिड में आम है. सूजन पैरों में ज्यादा दिखाई देती है.

7 / 8
किडनी स्टोन बनना, हालांकि, यह शुरुआती संकेत नहीं होता है लेकिन यूरिक एसिड होने पर क्रिस्टल बनने लगते हैं जो स्टोन का कारण बनते हैं.

8 / 8
स्किन के रंग में बदलाव, हाई यूरिक एसिड की समस्या में जॉइंट्स की स्किन चमकीली, लाल और बैंगनी रंग की दिखाई देने लगती है. ऐसा यूरिक एसिड से हुई सूजन के बाद भी होता है.