
1 / 8
Budh Gochar 2025: ज्योतिष दृष्टि से दिसंबर 2025 का हर दिन खास है. प्रत्येक दिन किसी न किसी योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा समय-समय पर नवग्रहों की चाल में भी बदलाव देखने को मिलेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का डबल राशि गोचर होगा यानी बुध ग्रह 2 बार अलग-अलग राशियों में प्रवेश करेंगे. चलिए अब जानते हैं बुध गोचर के सही समय और राशियों पर इनके शुभ प्रभाव के बारे में.

2 / 8
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का खास महत्व है, जिनकी कृपा से व्यक्ति का दिमाग तेज होता है. साथ ही तर्क शक्ति और संचार कौशल में सुधार होता है. इसके अलावा व्यक्ति को त्वचा संबंधी समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है. माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें खुद का व्यापार करना चाहिए. ये लोग अपने तेज दिमाग से व्यापार को कुछ ही समय में ऊंचाइयों पर पहुंचा देते हैं.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर माह में 6 और 29 तारीख को बुध ग्रह का राशि गोचर होगा. 6 दिसंबर की रात 8 बजकर 52 मिनट पर बुध ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह माह के अंत तक रहेंगे. 29 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर बुध ग्रह तुला राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे.

4 / 8
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिसंबर 2025 का समय लाभकारी रहेगा. कामकाजी लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. उम्रदराज जातकों के सामाजिक संबंध मजबूत होंगे. साथ ही कीर्ति में वृद्धि होगी. दिसंबर के महीने में मिथुन राशिवालों को त्वचा और फेफड़ों से जुड़ी कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी.

5 / 8
बुध ग्रह की कृपा से दिसंबर 2025 का महीना सिंह राशिवालों के लिए शांति से व्यतीत होगा. जो लोग लंबे समय से पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, उनकी प्रगति होने के संकेत हैं. वहीं, नौकरीपेशा जातक मन लगाकर कार्य करेंगे और बॉस का दिल जीतने में कामयाब होंगे. इसके अलावा छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जिससे उनके कौशल में सुधार होगा.

6 / 8
ग्रहों के राजकुमार बुध दिसंबर माह में वृश्चिक राशिवालों को बड़ी सफलता दिलाएंगे. यदि आप अपने करियर को लेकर परेशान हैं तो चिंता मुक्त हो जाइए. उम्मीद है कि आप अपने आत्मविश्वास के बल पर करियर में ऊंचा स्थान हासिल करेंगे. सिंगल जातकों को इस माह अपना हमसफर मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों को अपना सोलमेट मिल चुका है, वो उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे.

7 / 8
मिथुन, सिंह और वृश्चिक के अलावा दिसंबर 2025 का महीना मीन राशिवालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. उम्रदराज जातक घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और रिश्तेदारों की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करेंगे. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और निवेश करने के सुनहरे अवसर मिलेंगे.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.