
1 / 12
Bigg Boss Marathi 6: रितेश देशमुख का रियलिटी शो 'बिग बॉस मराठी 6' सुर्खियों में छाया हुआ है. आज यानी 11 जनवरी को शो का ग्रैंड प्रीमियर रात 8 बजे होने वाला है. वहीं घर की इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं. बेडरूम से लेकर बाथरूम तक की झलक सामने आ गई हैं. घर की फोटोज इतनी शानदार हैं कि ये किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लग रहा है. चलिए बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज पर एक नजर डालते हैं.

2 / 12
बिग बॉस के घर का बेडरूम काफी क्लासी है. रूम में पड़े बेड्स पर भी बिग बॉस की आंखें बनी हैं. वहीं पीछे दीवार पर जानवरों की फोटोज लगी है, जो काफी यूनिक पैटर्न है.

3 / 12
घर के स्टोर रूम की भी फोटो सामने आई है. इस रूम में एक रैक रखी है जिस पर राशन रखा जाएगा. वहीं दीवार पर बिग बॉस की एक बड़ी आंख बनी है.

4 / 12
बाथरूम भी काफी लग्जरी है. इसमें वॉश बेसिन के सामने यूनिक मिरर लगे हैं. इन मीरर्स का साइज बड़ा और आकार गोल है. वहीं वॉश बेसिन के साइड में अलग-अलग तरह के फूल भी रखे हैं.

5 / 12
घर का डायनिंग रूम रॉयल लुक दे रहा है. एक बड़ी टेबल के आस-पास कई सारी चेयर्स हैं और टेबल पर क्रोकरी सेट भी रखे हैं. यहां घर के कंटेस्टेंट्स खाना खाते नजर आएंगे.

6 / 12
बिग बॉस के घर का हॉल भी काफी बड़ा है. इसमें एक बड़ा सोफा सेट है जहां वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स बैठेंगे. वहीं सामने एक टीवी लगा है जहां से कंटेस्टेंट्स रितेश देशमुख से कॉन्टेक्ट करेंगे.

7 / 12
घर की किचन की फोटोज भी सामने आई हैं. यहां कंटेस्टेंट्स खाना बनाते दिखाई देने वाले हैं. वहीं बिग बॉस के घर में ये ही एरिया है जहां सबसे ज्यादा पंगे दिखते नजर आते हैं.

8 / 12
इस बार घर में कैप्टन रूम की भी वापसी हो गई है. इस रूम में एक किंग साइज बेड है, जिस पर घर का कैप्टन सोएगा. जो भी कंटेस्टेंट घर का कैप्टन बनेगा इस रूम की सुविधा उसे ही मिलेगी.

9 / 12
बिग बॉस के घर का गार्डन एरिया भी काफी इंपोर्टेंट होता है. यहां कंटेस्टेंट्स के बीच अलग-अलग टास्क होते हैं. वहीं लेटेस्ट फोटोज में घर का गार्डन काफी क्लासी लग रहा है.

10 / 12
बिग बॉस के घर कन्फेशन रूम भी काफी यूनिक है. इसमें एक बड़ा सोफा रखा है और सामने एक टेबल रखी है. इस रूम में कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से डायरेक्ट बात कर सकेंगे.

11 / 12
मुख्य द्वार की भी फोटो सामने आ गई है. इस फोटो में घर का बड़ा दरवाजा दिखाई दे रहा है. गेट के ऊपर एक बाज बना है और इस पर बिग बॉस लिखा है.

12 / 12
'बिग बॉस 19' के जैसे ही इस बार 'बिग बॉस मराठी 6' में भी डेन्यूब एरिया भी दिखाई देगा. इस रूम में एक टू इन वन सोफा पड़ा है, जो बेड भी बन जाता है.