---विज्ञापन---
Instagram पर टॉप 8 कौन? रजत बाहर, चाहत का नंबर चौंकाने वाला
Bigg Boss 18 Top 8 Contestant List: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट के रील इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहे हैं। अगर सोशल मीडिया के आधार पर देखा जाए तो कंटेस्टेंट के नंबरों के अलग ही समीकरण बैठते हैं। जहां बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा आगे चल रहे हैं, वहीं इंस्टाग्राम रील के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक ही है। अगर आप बिग बॉस लवर हैं तो ये तो नोटिस किया ही होगा कि वो ही विनर बनता है जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फेमस हो और उसकी फैन फॉलोइंग अच्छी हो। आइए जान लेते हैं कि लेटेस्ट ट्रेंडिंग लिस्ट के हिसाब से कौन आगे है और कौन बॉटम में हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है कलर्स के लाडले विवियन डीसेना का जो बिग बॉस 18 के घर में बेशक थोड़ा पीछे चल रहे हों लेकिन सोशल मीडिया पर तो उनका जलवा है, जी हां वो इंस्टाग्राम रील व्यूज़ पर राज कर रहे हैं। उन्हें 39 मिलियन व्य़ूज मिले हैं।
अगला नाम है चाहत पांडेय का जो घर में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद खड़ा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी वायरल रील बवाल काट रही हैं और उन्हें टोटल 25.2 मिलियन व्यूज मिले हैं।
बिग बॉस में इन दिनों अगर किसी का नाम आगे चल रहा है तो वो है करणवीर मेहरा का। वहीं इंस्टाग्राम पर भी करण का राज चल रहा है और उन्हें कुल 19.2 मिलियन व्यूज मिले हैं।
ईशा सिंह ने टाइम गॉड बनने से लेकर संचालक तक बन हर रोल में अपना गेम दिखाया। घर में वो सुर्खियों में बनी रहती हैं वहीं अब वो सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं, उन्हें 17.1 मिलियन व्यूज मिले हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी को भी सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तभी तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 16.3 मिलियन व्यूज मिले हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली बोल्ड और ग्लैमर कशिश कपूर बेशक घर में आगे न दिख रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर तो उनका जलवा बरकरार है। कशिश को 15.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।
अब बारी आती है टाइम गॉड की पावर खो चुके अविनाश मिश्रा की जो घर में हर मुद्दे में कूदते नजर आते हैं। उन्हें भी इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है और 10.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।
लास्ट में नाम आता है चुम दरांग का जिनका फेयर गेम सभी को पसंद आता है। उन्होंने भी इंस्टाग्राम रील्स में बाजी मारी और 10.3 मिलियन व्यूज मिले।