---विज्ञापन---
वर्किंग वूमेंस के भारत में सेफ सिटी कौन सी? यूपी, बिहार और MP के एक भी शहर नहीं
Best Indian city for working women : भारत में कामकाजी महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर कौन से हैं? आइये देखते हैं टॉप 25 शहरों के नाम!
2024 के रिपोर्ट के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए बेंगलुरु देश का सबसे सुरक्षित शहर है। चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
ये सर्वे वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार ग्रुप’ द्वारा ‘भारत में महिलाओं के लिए शीर्ष शहर’ किया गया।
बेंगलुरु ने महिलाओं के कौशल विकास, रोजगार के अवसरों, बेसिक फैसिलिटिज और देखभाल के लिए क्षेत्रों में हाई स्कोर किया है। मुंबई और बेंगलुरु ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
मुंबई और बेंगलुरु मजबूत जॉब मार्केट और स्किल अवसरों की उपलब्धता को दर्शाता है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद थोड़ा पीछे रहे।
सुरक्षित शहरों की लिस्ट में चेन्नई दूसरे नंबर पर है। वहीं, मुंबई तीसरे स्थान पर और दिल्ली आठवें स्थान पर है।
हैरानी की बात है कि महिलाओं के लिए टॉप 25 सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे बड़े प्रदेशों के एक भी शहर शामिल नहीं हैं।
अहमदाबाद सातवें नंबर और गुरुग्राम नौवें नंबर हैं जबकि राजधानी दिल्ली आठवें नंबर है। महिलाओं के लिए सुरक्षित शहरों में दक्षिण भारत के सबसे अधिक शहरों के नाम हैं।