
1 / 6
Top 5 Richest Cricket Board: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, पूरा का पूरा बिजनेस है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मनी इनवॉल्व होता है. पिछले कुछ दशक में जेंटलमैन गेम के जरिए काफी ज्यादा कमाई की गई है. साथ ही वुमेंस क्रिकेट की ग्रोथ के बाद इस कमाई में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं 2026 की शुरुआत में दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन-कौन से हैं, और इसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई को कंपेयर किया जाए, तो जमीन-आसमान का फर्क नजर आएगा.

2 / 6
BCCI की शुरुआत साल 1926 में हुई थी, ये आज दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है जिसकी अनुमानित नेट वर्थ 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसकी बड़ी इनकम आईपीएल, मीडिया राइट्स और टीम इंडिया के ग्लोबल फैन बेस के आधार से आती है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटर बेहद अमीर होते हैं. इसके सामने बाकी क्रिकेट बोर्ड्स दौलत के मामले में पानी भरते हैं.

3 / 6
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया काफी पुराना बोर्ड है, इसकी स्थापना साल 1909 में हुई थी. इसकी अनुमानित नेट वर्थ 79 मिलियन यूएस डॉलर है, और अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है. ये सबसे मजबूत क्रिकेटिंग सिस्टम में से एक को मैनेज करता है, जिसमें बड़े इंटरनेशल और घरेलू टूर्नामेंट शामिल हैं. इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा बिग बैश लीग से भी आता है. इस बोर्ड ने दुनिया को कई बेहतरीन क्रिकेटर्स दिए है.

4 / 6
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की शुरुआत साल 1909 में हुई थी, अंग्रेजों ने दुनिया को क्रिकेट दिया, लेकिन वो आज इस अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ईसीबी की नेट वर्थ तकरीबन 59 मिलियन यूएस डॉलर है. इनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा, एशेज, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी और द हंड्रेड से आता है.

5 / 6
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्थापना साल 1952 में हुई थी, उनकी नेट वर्थ 55 मिलियन डॉलर है. हालांकि पिछले कुछ दशकों में आतंकी घटनाओं के वजह से इनकी कमाई काफी घट गई है, क्योंकि कई देशों की टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आना चाहती. इनकी कमाई इंटरनेशनल मैचेज के अलावा पीएसएल से आती है.

6 / 6
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, आज ये 51 मिलियन यूएस डॉलर के नेट वर्थ के साथ इस अमीर बोर्ड्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर है. हालांकि इसकी हैसियत बीसीसीआई के सामने कुछ भी नहीं है, क्योंकि दोनों गर्वनिंग बॉडीज की नेट वर्थ में करीब 43 गुणा का फर्क है. यानी बीसीसीआई आज की तारीख में बीसीबी जैसे 43 बोर्ड्स को खरीद सकता है.