
1 / 7
Baba Vanga world war 3 Prediction come true: बुल्गारिया की रहस्मयमयी नेत्रहीन बाबा वेंगा के गोल्ड रेट को लेकर प्रीडिक्शन सच होने के बाद नए साल की में एक और भविष्यवाणी भी सच होने की कगार पर दिख रही है. बाबा वेंगा ने 2026 में एक ऐसे युद्ध की भविष्यवाणी की थी, जो यूरोप और मिडिल ईस्ट से शुरू होगा. वर्तमान में ईरान और वेनेजुएला के बिगड़ते हालात इसे सच साबित करते दिख रहे हैं.

2 / 7
हाल ही में वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति की गिरफ्तारी और वहां सत्ता परिवर्तन की कोशिशों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. वहीं दूसरी ओर, ईरान में जारी भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसक झड़पों ने मध्य पूर्व (Middle East) में अस्थिरता पैदा कर दी है. बाबा वेंगा के समर्थकों का दावा है कि उन्होंने 2026 के लिए एक ऐसे ही 'महासंग्राम' की चेतावनी दी थी, जो क्षेत्रीय संघर्षों से शुरू होकर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा.

3 / 7
9/11 और कोरोना जैसी भविष्यवाणियां करने वाले बाबा वेंगा के अनुसार, 2026 में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच एक बड़ा सैन्य टकराव शुरू होगा. वेनेजुएला और ईरान के ताजा हालात को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. वेनेजुएला पर कब्जा और ईरान में विद्रोह को देखते हुए लोग पूछ रहे हैं—क्या वाकई तीसरा विश्व युद्ध (World War III) दस्तक दे चुका है?

4 / 7
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के सत्ता में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. वेनेजुएला में सत्ता पर कब्जे की कोशिश, ईरान में बढ़ता आंतरिक विद्रोह और रूस-यूक्रेन के बीच गहराता तनाव, ये सब बाबा वेंगा की उन भविष्यवाणियों से मेल खा रहे हैं, जिनमें उन्होंने 2026 के आसपास यूरोप में भारी उथल-पुथल होने के संकेत दिए थे.

5 / 7
ट्रंप के एक फैसले से तीन देश में टेंशन में हैं. वेनेजुएला की राजनीतिक अस्थिरता ने दक्षिण अमेरिका में युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. ईरान के भीतर बढ़ते विरोध प्रदर्शन और इजरायल के साथ तनातनी ने तीसरे विश्व युद्ध की आग को हवा दी है. कहा जा रहा है कि 2026 में अमेरिकी नेतृत्व और रूस के बीच कुछ ऐसे समझौते या टकराव होंगे, जो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला देंगे.

6 / 7
इससे पहले 2026 के शुरू होते ही सोने के महंगे होते दामों से बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस सच होती नजर आई थी. अक्टूबर 2025 में रिकार्ड हाईलेवल दामों पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें लगातार नीचे आने लगी थीं तो बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस वायरल हुई थीं, जिसमें 2026 की शुरुआत से ही सोने के दामों में इजाफा होने की बात सामने आई थी, हालांकि बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस में इनडायरेक्टरली तौर पर गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़ने की बात थी जो सोने के बढ़ते दामों की ओर इशारा करती हैं.

7 / 7
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लिखित रूप में मौजूद नहीं हैं, ये उनके अनुयायियों द्वारा सुनी-सुनाई बातों पर आधारित हैं. विज्ञान इन्हें प्रमाणित नहीं करता, लेकिन इतिहास में कई घटनाएं उनके दावों के करीब रही हैं, यानी 2026 मुश्किलों भरा जरूर हो सकता है, लेकिन यह दुनिया का आखिरी साल नहीं है. वैज्ञानिक इन दावों को महज 'संयोग' मानते हैं, पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.