
1 / 9
Arijit Singh Dream Collaboration: Arijit Singh ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. मगर एक पॉडकॉस्ट के दौरान खुद अरिजीत ने बताया था कि उन्हें कुछ International Music Bands के साथ काम करने का बेहद मन है. देखने वाली बात यह है कि आगे चलकर क्या सिंगर ऐसा कुछ करेंगे की नहीं?

2 / 9
Arijit Singh ने अपनी प्लेबैक सिंगिग से संन्यास ले लिया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह म्यूजिक नहीं बनाएंगे. वे अभी भी अपने म्यूजिक को जारी रखेंगे. उन्होंने कुछ इंटरव्यू और पॉडकास्ट में अपनी म्यूजिक से जुड़े ख्वाहिशों के बारे में बताया है. (Credit- Printerest)

3 / 9
अरिजीत सिंह को इस International Music Band और विदेशी सिंगरों के साथ काम करने का बेहद मन है. अब देखने वाली बात यह है कि अरिजीत प्लेबैक सिंगिंग छोड़कर म्यूजिक के क्षेत्र में इन विदेशी बैंड के साथ काम कर पाएंगे या नहीं! (Credit- Printerest)

4 / 9
Arijit Singh ने 2023 को The Music Podcast से बातचीज के दौरान म्यूजिक से जुड़ी कुछ ख्वाहिशों के बारे में बताया था. इसमें उन्होंने कुछ खास विदेशी सिंगरों और म्यूजिक बैंड्स के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. (Credit- Printerest)

5 / 9
Arijit Singh को विदेशी म्यूजिक काफी पसंद है. उन्होंने Coldplay Band के साथ काम करने को अपना ड्रीम बताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'Coldplay के साथ काम करना मेरा ड्रीम है'. (Credit- Printerest)

6 / 9
इसके अलावा उन्हें Eric Clapton, Justin Timberlake, John Mayer, Hans Zimmer, Post Malone, Martin Garrix, Christina Aguilera, Robbie Williams जैसे म्यूजिशियन्स के साथ काम करने की चाहत है. Arijit इन सभी अमेरिकन, जर्मन और इंग्लिश सिंगर्स के साथ गाना बनाना चाहते हैं जो भारतीय और विदेशी संगीत को जोड़े. (Credit- Printerest)

7 / 9
लेकिन हाल ही में उन्होंने American Singer Ed Sheeran के साथ बहुत ही खूबसूरत गाना बनाया. इस गाने का नाम Sapphire हैं. इसमें अरिजीत और एड दोनों ही स्कूटी पर भारत की गलियां घूमते नजर आ रहे हैं. (Credit- Printerest)

8 / 9
अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है. उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. उनमें Tum Hi Ho, Soch Na Sake, Kabhi Jo Badal Barsien जैसे गाने आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. (Credit- Printerest)

9 / 9
अरिजीत सिंह ने Playback Singing से संन्यास जरूर लिया है. लेकिन वे अभी भी सिंगिंग के क्षेत्र में एक्टिव रहेंगे. उनके इस कदम से ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि वे बड़ा गोल पाना चाहते हैं, जो कि अमेरिकन सिंगर्स और कोल्ड प्ले जैसे बैंड के साथ काम करने का मौका है. (Credit- Printerest)