
1 / 9
Most Expensive IPL Players Released: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. कई सारे बड़े प्लेयर्स का अपनी-अपनी टीम से पत्ता कट चुका है. आंद्रे रसेल का रिलीज सबसे ज्यादा हैरान करने वाला था. इसके अलावा भी कई सारे करोड़पति खिलाड़ियों की अपनी टीम से छुट्टी हो गई. अब वो दोबारा ऑक्शन में नजर आएंगे.

2 / 9
वेंकटेश अय्यर को KKR ने पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, उनका प्रदर्शन IPL 2025 में निराशाजनक रहा और वो 11 मैचों में मात्र 142 रन बना पाए. KKR ने इसी वजह से अपना पर्स खाली करने के लिए अय्यर को रिलीज कर दिया.

3 / 9
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मथीशा पथिराना को 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. पथिराना ने पिछले साल 12 मैचों में 13 विकेट झटके. निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया.

4 / 9
आंद्रे रसेल 2014 से KKR के लिए खेल रहे थे और IPL 2026 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. पिछले साल उन्हें 12 करोड़ रूपये देकर नाइट राइडर्स ने रिटेन किया था. टीम से उनकी छुट्टी होना सभी को हैरान कर गया.

5 / 9
रवि बिश्नोई को LSG ने 11 कोड रूपये में रिटेन किया था लेकिन उनके लिए IPL 2025 निराशाजनक रहा. उन्होंने 11 मैचों में मात्र 9 विकेट झटके. इसी वजह से उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया गया.

6 / 9
युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगुर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने काफी विश्वास के साथ 11 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था. हालांकि, उनका IPL 2025 में प्रदर्शन खराब रहा और 6 मैचों में वो 55 रन ही बना पाए. इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया.

7 / 9
IPL 2025 ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रूपये देकर खरीदा था. हालांकि, वो सीजन में 10 मैच खेले और 122 रन ही बना पाए. उन्होंने मात्र 2 विकेट झटके. RCB ने खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें रिलीज किया.

8 / 9
आकाश दीप को LSG ने 8 करोड़ रूपये देकर IPL मेगा ऑक्शन में खरीदा था. वो चोटिल होने के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाए और 6 मैच खेलकर 3 विकेट ही झटक पाए. इसी वजह से उन्हें LSG ने रिलीज करने का फैसला किया.

9 / 9
पिछले साल IPL मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर को LSG ने 7.50 करोड़ रूपये में खरीदा था. इस सीजन में मिलर ने 11 मैचों में मात्र 153 रन बनाए. वो काफी महंगी रकम में आए थे और उनका प्रदर्शन वैसा नहीं था. इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया.