
1 / 7
गणतंत्र दिवस से पहले ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. Amazon अपनी मॉस्टअवेटेड Great Republic Day Sale 2026 लेकर आ रहा है, जिसकी तैयारी अब साफ नजर आने लगी है. सेल से पहले ही अमेजन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहां तारीख, बैंक ऑफर्स और खास डील्स की झलक मिल रही है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स तक भारी छूट की उम्मीद की जा रही है.

2 / 7
कब से शुरू होगी Amazon Republic Day Sale 2026- Amazon ने साफ कर दिया है कि उसकी Great Republic Day Sale 2026 भारत में 16 जनवरी से शुरू होगी. यानी Flipkart की सेल से एक दिन पहले ही अमेजन ग्राहकों को डिस्काउंट का मौका देगा. माइक्रोसाइट के लाइव होते ही यह भी साफ हो गया है कि यह सेल कई दिनों तक चल सकती है.

3 / 7
किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिल सकती है छूट- इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, पीसी, गेमिंग- कंसोल, स्मार्ट ग्लास, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, प्रोजेक्टर और स्मार्ट होम अप्लायंसेज जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. उम्मीद है कि बड़े ब्रांड्स के गैजेट्स भारी कटौती के साथ पेश किए जाएंगे.

4 / 7
SBI कार्ड यूजर्स को मिलेगा खास फायदा- अमेजन की माइक्रोसाइट के मुताबिक, SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इतना ही नहीं, SBI कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर भी ग्राहकों को वही 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना और आसान हो जाएगा.

5 / 7
रोज मिलेंगी खास टाइम वाली डील्स- सेल के दौरान अमेजन रोजाना अलग-अलग कैटेगरी की डील्स पेश करेगा. इनमें “8 PM डील्स”, “ट्रेंडिंग डील्स”, “ब्लॉकबस्टर डील्स”, “ब्लॉकबस्टर डील्स विद एक्सचेंज” और “टॉप 100 डील्स” शामिल होंगी. इसका मतलब है कि हर दिन और हर समय नई ऑफर्स देखने को मिलेंगी.

6 / 7
एक्सचेंज और फ्रीबी ऑफर्स का भी मौका- Great Republic Day Sale 2026 में सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि “प्राइस क्रैश स्टोर”, “फ्रीबी सेंट्रल”, “एक्सचेंज मेला” और “सैंपल मेनिया” जैसे सेक्शन भी होंगे. इसके साथ ही अमेजन कूपन के जरिए अतिरिक्त बचत का मौका भी दिया जाएगा.

7 / 7
शॉपिंग से पहले ये तैयारी जरूरी- अमेजन ने ग्राहकों को सलाह दी है कि सेल शुरू होने से पहले अपने अकाउंट में क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल सेव कर लें. साथ ही, कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेट रखें और डिलीवरी एड्रेस को अपडेट कर लें, ताकि डील लाइव होते ही बिना समय गंवाए तेजी से चेकआउट किया जा सके. आने वाले दिनों में यह भी साफ होगा कि किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलने वाली है.