
1 / 8
देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा होने वाला है। पीएम मोदी के जापान दौरे से पहले बुलेट ट्रेन के कुछ स्टेशनों का फर्स्ट लुक नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) ने शेयर किया है। इनमें अहमदाबाद, सूरत, बिलिमोरा, वापी और आणंद के स्टेशन शामिल हैं।

2 / 8
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। गुजरात के 8 स्टेशनों- साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी पर संरचनात्मक काम पूरे हो चुके हैं। इसकी अंदर की साज-सज्जा और सुविधाओं का कार्य प्रगति पर है। ये स्टेशन केवल यात्रा का बिंदु नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय आराम, संस्कृति और तकनीक का अनुभव देंगे। हर एक स्टेशन का डिजाइन शहर की स्थानीय पहचान दर्शाता है।
---विज्ञापन---

3 / 8
रोशन और हवामंद आंतरिक सज्जा, प्राकृतिक प्रकाश और सौंदर्यपूर्ण बाहरी ढांचा यात्रियों के लिए शांत और सुखद वातावरण बनाएगा। इसके अलावा आधुनिक डिजाइन, सांस्कृतिक समावेश, स्मार्ट कनेक्टिविटी और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं के साथ गुजरात में बुलेट ट्रेन स्टेशन यात्रियों को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। फिलहाल, बुलेट ट्रेन का सबसे पहले ट्रायल गुजरात में होने की संभावना है।

4 / 8
अहमदाबाद, वडोदरा, साबरमती और सूरत स्टेशन को मल्टीमॉडल हब बनाया जा रहा है, जिससे बुलेट ट्रेन भारतीय रेलवे, मेट्रो, बस, टैक्सी और ऑटो से सीमलेस जुड़ सकेगी। सभी स्टेशनों पर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
---विज्ञापन---

5 / 8
इन स्टेशनों को केवल ट्रांजिट प्वाइंट नहीं बल्कि कनेक्टिविटी, स्थिरता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनाया जा रहा है। तकनीक, परंपरा और यात्री-केंद्रित सुविधाओं को मिलाकर इन्हें वैश्विक मानकों पर खरा उतरेगा।

6 / 8
इसके अलावा इन स्टेशनों पर आधुनिक डिजाइन, सांस्कृति को शामिल करना, स्मार्ट कनेक्टिविटी और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं के साथ गुजरात में बुलेट ट्रेन स्टेशन यात्रियों को नया अनुभव देंगे।

7 / 8
पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए सौर पैनल, प्राकृतिक रोशनी के लिए रोशनदान, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राउंड वाटर रिचार्ज, एसटीपी, हरियाली और पर्यावरण-अनुकूल सामग्री (पेंट, टाइल, पैनल आदि) का इस्तेमाल किया गया है।

8 / 8
बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट के साथ-साथ एस्केलेटर की सुविधा दी है। इसके अलावा क्लियर इंडिकेटर, इंर्फोमेशन कियोस्क और पीए सिस्टम भी है। स्टेशन पर आरामदायक वेटिंग एरिया, बिजनेस क्लास लाउंज, नर्सरी, बच्चों की देखभाल, खाने की व्यवस्था और रिटेल सर्विस भी दी गई हैं।