---विज्ञापन---

Day-Night Test मैचों में किन भारतीय खिलाड़ियों ने ठोके सबसे ज्यादा रन?

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 29, 2024 18:42
Share :

Day-Night Test Matches: पिछले कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया में डे-नाइट टेस्ट मैचों की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इन मैचों में बल्लेबाजों को दिन और रात के अलग-अलग हालातों में खेलना होता है। ऐसे में इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी बात होती है। आइए जानते हैं कि डे-नाइट टेस्ट मैचों में किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

हनुमा विहारी ने डे-नाइट टेस्ट मैचों में 90 रन बनाए हैं। इन दोनों मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह दिखा दिया कि वह मुश्किल समय में भी टीम के लिए रन बना सकते हैं। हनुमा की पारी में धैर्य और क्लास बल्लबेजी समझ का अच्छा मिश्रण दिखा, जो टेस्ट क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण है।

ऋषभ पंत ने 2 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 90 रन बनाए हैं। पंत एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं और उन्होंने इन मैचों में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता को साबित किया। उनकी ताबड़तोड़ शॉट्स ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया और उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए अहम साबित हुआ।

चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का एक मजबूत खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने 3 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 98 रन बनाए हैं। इन मैचों में पुजारा ने अपनी समझ और संयम से बल्लेबाजी की। वह टीम के लिए मुश्किल समय में भी धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं।

अजिंक्य रहाणे ने 3 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 100 रन बनाए हैं। रहाणे हमेशा टीम के लिए संकट में खड़े रहते हैं और इन मैचों में उन्होंने एकाग्रता के साथ रन बनाकर टीम को मजबूती दी। उनकी बल्लेबाजी में न सिर्फ क्लास है, बल्कि मैच के हालात के मुताबिक खेलने की समझ भी है।

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल 1 डे-नाइट टेस्ट मैच में 159 रन बनाए। उनका प्रदर्शन इस बात का प्रमाण था कि वह मुश्किल हालात में भी बड़े स्कोर बना सकते हैं। अय्यर की बल्लेबाजी में आक्रामकता और संयम का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है, जो टेस्ट क्रिकेट में सफलता के लिए जरूरी है।

रोहित शर्मा ने 3 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 173 रन बनाए। रोहित अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं और इन मैचों में उन्होंने अपनी शानदार शॉट्स और खेल की समझ से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उनका प्रदर्शन दर्शाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं।

विराट कोहली ने 4 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए। कोहली का यह प्रदर्शन उनकी शानदार बल्लेबाजी के को दिखाता है। उन्होंने कठिन हालात में भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत किया है। विराट कोहली की क्लास बल्लेबाजी और मजबूत मनोबल ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बना दिया है।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 29, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.