---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

World UFO Day: क्यों मनाया जाता है विश्व यूएफओ डे? जानें इतिहास और महत्व

World UFO Day: यूएफओ का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 2 जुलाई को वर्ल्ड यूएफओ डे मनाया जाता है? कई संगठनों द्वारा मिलकर हर साल सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और लोगों को यूएफओ के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्यूमेंट्री और फिल्में दिखाई जाती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shivani Jha Updated: Jul 1, 2025 19:55
World UFO Day
विश्व यूएफओ डे फोटो सोर्स News24

World UFO Day: हर साल अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस से पहले 2 जुलाई को विश्व यूएफओ डे मनाया जाता है। यह दिन यूएफओ यानी अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। वहीं, आम भाषा में बात करें तो यूएफओ को उड़न तश्तरी भी कहा जाता है। जब भी हम यूएफओ की बात करते हैं, तो यह लोगों को काफी आकर्षित करती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन की शुरुआत जुलाई 1947 में न्यू मैक्सिको में रोसवेल की घटना के बाद से हुई थी। 2022 में भी यूएफओ काफी चर्चा में बना रहा।

यूएफओ डे का क्या है इतिहास?

इस दिन को पहले 24 जून को मनाया जाता था और इस दिन को सबसे पहले 2001 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य लोगों को यूएफओ के प्रति जागरूक करना था। लोगों के लिए जानना जरूरी हो गया था कि एक अज्ञात चीज भी है, जो उनके बीच मौजूद है, इसके बारे में शायद ही वे जानते हैं। इसके बाद किसी कारण बस इस दिन को बदलकर 2 जुलाई कर दिया गया। इसके बाद से ही यूएफओ डे को हर साल दुनिया भर में 2 जुलाई को ही मनाया जाने लगा।

---विज्ञापन---

क्या है इस दिन का महत्व?

विश्व यूएफओ डे उन लोगों के लिए महत्व रखता है जो नई-नई चीजों को देखने और जानने में रुचि रखते हैं। यूएफओ के बारे में तो हर किसी ने सुना है, लेकिन इसे देख बहुत कम लोगों ने है। इसलिए आज के समय में हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। इस विषय को लेकर कई बार बहस भी हो चुकी है। कुछ लोग इसके समर्थन में हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि यह एक मिथक है। ऐसे में लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है कि क्या सच है और क्या झूठ। इसलिए कई लोग इस दिन में खास रुचि लेकर इसे मानते हैं।

किस तरह मनाया जाता है विश्व यूएफओ डे?

अंतरिक्ष और उससे जुड़ी चीजों में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस दिन को मनाने के लिए अंतरिक्ष में मौजूद सितारों को टेलिस्कोप के माध्यम से देखते हैं। दुनिया भर में कई संगठन मिलकर यूएफओ सम्मेलन का आयोजन करते हैं। इसके साथ ही वे लोगों को जागरूक भी करते हैं कि वे नई-नई चीजों और तकनीक को लेकर सतर्क और जागरूक बने रहें। इसके साथ ही यूएफओ से जुड़ी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री भी देखी जाती है, ताकि लोगों को दुनिया भर में होने वाली इन अजीब घटनाओं के बारे में पता चले।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 01, 2025 07:55 PM

संबंधित खबरें