---विज्ञापन---

Winter में खाली पेट खाएं ये 5 Superfoods, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर  

Winter Care Tips in Hindi: अगर आप सर्दियों के मौसम में अपने शरीर की एनर्जी को बूस्ट करना चाहते हैं तो खाली पेट इन सुपरफूड्स को ट्राई कर सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 7, 2024 13:42
Share :
Winter Care Tips Superfoods benefits Immunity booster
इम्युनिटी को बूस्टर करते हैं ये 6 सुपरफूड्स

Winter Care Tips in Hindi: सर्दियों के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हमारे शरीर में इम्यूनिटी की काफी कमी होने लगती है, लेकिन आज हम आपके लिए सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कुछ सुपरफूड (Superfoods) लेकर आए हैं, जिनके सेवन से बीमारियां आपसे कोसों दूर हो सकती है।

ये सुपरफूड इम्युनिटी बूस्टर (Immunity) के साथ-साथ कई बीमारियों का एक साथ खत्म करने का अच्छा सलूशन हैं। आइए जानते हैं उन सुपर हेल्दी फूड्स के बारे में जो इस सर्दी में आपको हेल्दी और सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

पपीता (Papaya)

पपीता को अगर आप खाली पेट खाते हैं, तो ये शरीर को डिटॉक्स करने का एक (Winter Care Tips) सही तरीका है इससे दिल की सेहत अच्छी बनी रहती है साथ ही अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो ये उससे भी छुटकारा दिला सकता है।

---विज्ञापन---

खजूर (Dates)

खाली पेट पानी के साथ 2 खजूर खाने आपके शरीर में एनर्जी बढ़ती है। इसके साथ ही यह वजन कम करने में भी सहायक होता है और पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं।

Dates, Winter Care Tips

Dates

भिगोए हुए मेवे (Soaked Nuts)

आप नट्स को पहले से ही भिगो कर रख लें और उन्हें सुबह खाली पेट खाएं। यह वसा और प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो शरीर में एनर्जी को बूस्ट करने में सहायक है।

ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 4 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

केला और सेब (Banana and Apple)

खाली पेट केला और सेब खाने से कई फायदे हो सकते हैं, केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज पाया जाता है और डॉक्टर्स ने रोजाना एक सेब खाने की सलाह दी है जिससे बीमारियां आपसे कोसों दूर रह सकती है। दोनों ही अपनी जगह काफी फायदेमंद होते हैं।

शहद (Honey)

शहद के सेवन से काफी फायदे होते हैं, लेकिन खाली पेट इसका सेवन उन फायदों को डबल कर देता है। शहद खनिज, एंजाइम और विटामिन से भरपूर होता है। यह आपको आसानी से घर की किचन में मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 07, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें