Travel Destination: आजकल की थकान भरी जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घूमने जाने का सोचते हैं लेकिन यह डिसाइड नहीं कर पाते कि जाएं कहां. कई लोग तो अचानक ही एक दिन में घूमने निकल जाते हैं और अपने हर पल को यादगार बना लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और किसी शॉर्ट ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो अब परेशान मत हों. आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां आप बिना ज्यादा खर्च के, कम समय में घूम सकते हैं और अपनी ट्रिप को बना सकते हैं खास और यादगार.
ऋषिकेश (उत्तराखंड)
आप अगर चाहें तो ऋषिकेश जाने का प्लान कर सकते है. ये गंगा नदी के किनारे बसा एक शांत और सुंदर शहर है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, योग और गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं इसके साथ ही दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों से यह आसानी से पहुंचा जा सकता है.
जयपुर (राजस्थान)
जयपुर को ‘पिंक सिटी’ के नाम से जाना जाता है. यहां आप आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं. यह जगह 2-3 दिन में अच्छे से घूमी जा सकती है. .ये आपकी ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
नैनीताल (उत्तराखंड)
नैनीताल एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जहां नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और केबल कार की सवारी आकर्षण का केंद्र हैं. यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है और यह वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है. यहां आकर आप अपने पलों को यादगार बना सकते हैं.
मथुरा-वृंदावन (उत्तर प्रदेश)
मथुरा और वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी पवित्र जगहें हैं. यहां के मंदिर, खासकर बंक बिहारी मंदिर और इस्कॉन मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं. यह यात्रा आध्यात्मिक शांति देती है और 1-2 दिन में पूरी की जा सकती है.
लैंसडाउन (उत्तराखंड)
लैंसडाउन एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है, जो पाइन और ओक के पेड़ों से घिरा हुआ है. यह जगह भीड़ से दूर शांति चाहने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां टिप इन टॉप, वार मेमोरियल और भुल्ला ताल प्रमुख आकर्षण हैं.
ये भी पढ़ें- घूमने का मन है लेकिन जगह नहीं सूझ रही? ये 5 डेस्टिनेशन बदल देंगे आपका मूड