अभिनेत्री करीना कपूर मुंबई में आयोजित होने वाले वेव समिट 2025 के दूसरे दिन के आयोजन में शामिल होने पहुंची। यहां पर उनके स्टाइलिश लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री ने लेबल एटलियर शिकारबाग के शानदार आउटफिट को शाही टच दिया, जो उनके फैंस को पसंद भी आया। साथ ही उन्होंने इस लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और कमेंट बॉक्स में लोगों ने उनकी तारीफ भी की। उनके इस खास लुक को आप भी एक बार जरूर ट्राई करें।
विश्व ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 1 मई, 2025 से 4 मई, 2025 तक मुंबई में आयोजित होने वाला एक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर को एक पैनल चर्चा में करण जौहर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान करीना सिनेमा, टेक्नोलॉजी और बिजनेस से प्रभावशाली आवाजों के साथ होने पर सम्मानित महसूस करती हैं और कहानी कहने में महिलाओं की भूमिका का प्रतिनिधित्व करती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
करीना का लुक
करीना कपूर ने डिजाइनर लेबल, एटलियर शिकारबाग की शिफॉन की साड़ी पहनकर यहां पहुंची थीं। फ्रेंच शिफॉन फैब्रिक और नीलम ज्वेल टोन ने साड़ी को एक बेहतरीन आउटफिट बना दिया। इस नीले रंग की साड़ी पर रूबी लाल, पन्ना हरा और स्पिनल गुलाबी रंग के फूलों के प्रिंट थे। इसे एक मैचिंग स्लीवलेस ब्लू ब्लाउज़ के साथ पहना गया था, जिसमें एक गहरी यू-नेकलाइन थी जो उनके पहनावे में और भी शान को जोड़ रही थी। करीना की साड़ी-नॉट-सॉरी लुक शाही भारतीय शान को एडवर्डियन युग से जोड़ रही थी, जो नीले रंग और फ्रेंच फूलों के साथ डिजाइन की गई थी। उनके बालों को एक स्लीक साइड-पार्टेड और हाफ-टाईड लुक में स्टाइल किया गया था, जो उनके न्यूड ग्लैम मेकअप लुक के साथ मैच कर रहा था।