Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई यादगार सफर प्लान कर रहे हैं, तो रेलवे ट्रिप से बेहतर कुछ नहीं। ट्रेन का सफर केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि रोमांस, नजारों और यादों से भरा अनुभव होता है। अगर आप भी अपने साथी के साथ एक अनोखी रेलवे यात्रा करना चाहते हैं, तो ये रोमांटिक रेल ट्रिप आपके लिए परफेक्ट होंगी।
1. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway)
आप न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग जा सकते हैं। टॉय ट्रेन की सवारी, कंचनजंगा की झलक और बादलों से ढकी पहाड़ियां जरूर करें। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, जिसे “टॉय ट्रेन” भी कहा जाता है, कपल्स के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक ट्रिप है। जब ट्रेन धीमी गति से चाय के बागानों और घुमावदार पहाड़ियों के बीच से गुजरती है, तो आपको महसूस होगा कि आप किसी रोमांटिक फिल्म के सीन में हैं। स्टेशन पर रुककर आप कंचनजंगा की खूबसूरत झलक भी देख सकते हैं।
2. महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)
इसका रूट दिल्ली – आगरा – रणथंभौर – जयपुर – बीकानेर – जोधपुर – उदयपुर होते हुए जाता है। यहां राजसी सुख-सुविधाएं भी मिलती है। आप यहां कैंडल लाइट डिनर और ऐतिहासिक जगहों का मजा भी ले सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को एक रॉयल ट्रीट देना चाहते हैं, तो महाराजा एक्सप्रेस से बेहतर कुछ नहीं है। यह भारत की लग्जरी से भरी हुई ट्रेन है, जहां आपको शाही सुइट्स, बढ़िया खाना और खूबसूरत लोकेशंस देखने को मिलेंगी। आगरा का ताजमहल और उदयपुर की झीलें इस सफर को और भी रोमांटिक बना देंगी।
3. नीलगिरि माउंटेन रेलवे (Nilgiri Mountain Railway)
आप मेट्टुपालयम से ऊटी जा सकते हैं। यहां आप हरी-भरी घाटियां, खूबसूरत पुल, ठंडी हवाओं का मजा ले सकते हैं। तमिलनाडु की यह टॉय ट्रेन कपल्स के लिए परफेक्ट है। ट्रेन जब ऊंचे पहाड़ों और हरियाली से होकर गुजरती है, तो नजारा देखने वाला होता है। ठंडी हवाओं के साथ साथी का हाथ थामे सफर करने का मज़ा ही कुछ और है। ऊटी पहुंचकर आप बोटिंग, वॉटरफॉल्स और टी गार्डन्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
4. गोवा एक्सप्रेस (Goa Express)
आप वास्को-ड-गामा (गोवा) से लोंडा (कर्नाटक) तक जा सकते हैं। यहां आप दूधसागर झरना, घने जंगल, समुद्र तट का मजा ले सकते हैं। अगर आप रोमांस के साथ थोड़ा एडवेंचर भी चाहते हैं, तो गोवा एक्सप्रेस बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेन के सफर के समय दूधसागर झरना आपको किसी बॉलीवुड मूवी के सीन जैसा लगेगा। गोवा पहुंचने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ बीच वॉक, क्रूज़ और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं।
5. कश्मीर रेलवे (Kashmir Railway)
आप बनिहाल से बारामूला जा सकते हैं। अगर आप बर्फीली पहाड़ियों, खूबसूरत घाटियों और रोमांटिक मौसम के बीच वैलेंटाइन सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो कश्मीर रेलवे का सफर आपके लिए बेस्ट रहेगा। ट्रेन जब झेलम नदी, बर्फीली पहाड़ियों और घाटियों से होकर गुजरती है, तो नजारा दिल को छू लेने वाला होता है। श्रीनगर पहुंचकर डल झील में शिकारा राइड जरूर करें।
6. परफेक्ट रेलवे ट्रिप के लिए खास टिप्स
- एडवांस बुकिंग करें: वैलेंटाइन वीक में ट्रेन कि टिकट मिलना मुशिकल हो जाता है, इसलिए पहले से रिजर्वेशन करा लें।
- रोमांटिक सरप्राइज़ प्लान करें: साथी के लिए कोई खास तोहफा या लेटर तैयार करें, जो यात्रा के समय आप उन्हें दे सकें।
- खिड़की वाली सीट चुनें: ताकि आप नजारों का पूरा आनंद ले सकें।
- अपने साथी के पसंदीदा गाने प्ले करें: ट्रेन में म्यूजिक का अलग ही मजा होता है।
- ट्रिप के खास लम्हों को कैप्चर करें: ताकि ये यादें हमेशा आपके साथ रहें।
रेलवे यात्रा में एक अनोखा आकर्षण होता है, खासकर जब यह आपके किसी खास के साथ हो। वैलेंटाइन वीक के इस मौके पर इन खूबसूरत रेल यात्राओं में से किसी एक को चुनकर अपने प्यार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। आप कौन सी ट्रेन ट्रिप पर जाना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी पढ़ें: फरवरी में है घूमने का प्लान? ये हैं उत्तराखंड में 5 खूबसूरत जगह