---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: घूमिए भारत के सबसे खूबसूरत पहाड़ी शहर, नजारे ऐसे कि दिल खो जाए

घूमने का मन हर किसी का करता है लेकिन कभी-कभी ये समझ नहीं आता कि जाएं कहां। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां जाकर आप मेमोरीज क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 2, 2025 19:00

Travel Destination: भारत का उत्तरी हिस्सा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है जहां एक से बढ़कर एक पहाड़ी शहर बसे हैं। मनाली से लेकर मसूरी तक ये शहर न सिर्फ ठंडी हवा और खूबसूरत नजारों से मन मोह लेते हैं बल्कि हर यात्री के दिल में खास जगह बना लेते हैं। इन जगहों की शांत वादियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बहती नदियां और बर्फ से ढकी चोटियां एक अलग ही सुकून देते हैं। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर कुछ दिन शांति, ताजगी और प्राकृतिक सुंदरता के बीच बिताना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जिन्हें आप अपनी ट्रैवल लिस्ट में एड कर सकते हैं।

औली

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में स्थित औली अपने स्कीइंग ट्रैक और चारों ओर फैली बर्फ से ढकी पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। यहां से नंदा देवी और त्रिशूल जैसी पर्वत चोटियों का नजारा बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। आप चाहें तो यहां आकर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। यह जगह बर्फीली ढलानों का स्वर्ग है।

तवांग

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

अरुणाचल प्रदेश का यह छोटा-सा शहर अपनी बौद्ध संस्कृति, रंग-बिरंगे मठों और शांत वातावरण के लिए बेहद फेमस है। तवांग मिनिस्ट्री एशिया की सबसे बड़ी बौद्ध मठों में से एक है, और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन को सुकून देता है। इसके साथ ही यह शांति और आध्यात्म का संगम है।

मैक्लोडगंज

Image Source Freepik

हिमाचल प्रदेश का मैक्लोडगंज, जिसे ‘लिटिल ल्हासा’ भी कहा जाता है, तिब्बती संस्कृति और बौद्ध दर्शन का केंद्र है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, झीलें और मठ मिलकर इसे ट्रैवलर्स और मेडिटेशन लवर्स के लिए परफेक्ट जगह बनाते हैं।

गुलमर्ग

Image Source Freepik

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में स्थित, एक शानदार स्नो डेस्टिनेशन है। बर्फ से ढकी वादियां, गुलमर्ग गोंडोला (केबल कार) और स्कीइंग के लिए यह जगह बेहद लोकप्रिय है। इसे देखकर ऐसा लगता है मानो आप किसी फिल्मी सीन का हिस्सा बन गए हों। इसके साथ ही यह कश्मीर वादियों का हीरा माना जाता है।

दार्जिलिंग

Image Source Freepik

पश्चिम बंगाल की गोद में बसा दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों, टॉय ट्रेन और टाइगर हिल से दिखने वाले कंचनजंघा के सूर्योदय के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। यह एक ऐसा पहाड़ी शहर है जो हर मौसम में अपनी अलग छटा बिखेरता है।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: ट्रिप का कर रहे हैं प्लान? घूम आएं पटनीटॉप के पास ये बेहतरीन हिल स्टेशन

First published on: Jul 02, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें