---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Uber For Teens: 13-17 वर्ष के जूनियर्स के लिए उबर की खास सेवा, पेरेंट्स को मिलेगा फुल कंट्रोल

भारत में बच्चों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उबर ने ‘उबर फॉर टीन्स’ सेवा लॉन्च की है। यह सेवा 13 से 17 साल के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी जिससे वे स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकेंगे और उनके माता-पिता भी उनकी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 14:29

Uber For Teens: देश में बढ़ती यात्रा और माता-पिता की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उबर ने 13 से 17 साल के बच्चों के लिए ‘उबर फॉर टीन्स’ सेवा शुरू की है। यह सेवा बच्चों को आसानी से सफर करने की आज़ादी देती है जबकि माता-पिता को उनकी यात्रा की पूरी जानकारी और कंट्रोल रखने की सुविधा मिलती है। फिलहाल यह सेवा 37 बड़े शहरों में उपलब्ध है जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं। उबर की यह सेवा  बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और भरोसेमंद यात्रा विकल्प बनकर आई है।

क्या है ‘उबर फॉर टीन्स’ सेवा?

आज के समय में माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता उनके बच्चों की सुरक्षा है खासकर जब वे अकेले यात्रा कर रहे हों। इसी समस्या को खतम करने के लिए उबर ने 13 से 17 साल के बच्चों के लिए ‘उबर फॉर टीन्स’ सेवा शुरू की है।

---विज्ञापन---

यह सेवा न केवल बच्चों को स्वतंत्रता देती है बल्कि माता-पिता को यह सुविधा भी देती है कि वे अपने बच्चों की यात्रा को ट्रैक कर सकें। यह सेवा वर्तमान में 37 शहरों में उपलब्ध है जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहर शामिल हैं।

‘उबर फॉर टीन्स’ की खासियतें

‘उबर फॉर टीन्स’ को खासतौर पर 13 से 17 साल के बच्चों और उनके माता-पिता की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस सेवा में कई सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे सामान्य उबर सेवाओं से अलग बनाते हैं।

---विज्ञापन---
  1. जीपीएस ट्रैकिंग: माता-पिता अपने बच्चों की लोकेशन को रियल-टाइम ट्रैक कर सकते हैं। हर राइड में एक जीपीएस ट्रैकर होगा, जिससे माता-पिता अपने बच्चे की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
  2. रियल-टाइम अपडेट्स: जब भी बच्चे कोई राइड बुक करेंगे, तो उनके माता-पिता को तुरंत एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिससे वे राइड की जानकारी और सफर की स्थिति देख सकेंगे।
  3. इन-ऐप सपोर्ट बटन: यदि कोई आपात स्थिति आती है, तो बच्चे या उनके माता-पिता ऐप में मौजूद इमरजेंसी बटन का उपयोग कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  4. पेरेंटल कंट्रोल: माता-पिता को पूरा कंट्रोल मिलेगा। वे बच्चों की हर राइड को मंजूरी दे सकते हैं, खुद बुक कर सकते हैं या उनकी यात्रा पर नजर रख सकते हैं।

‘उबर फॉर टीन्स’ सेवा का लाभ क्यों?

भारत में कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल, ट्यूशन, या अन्य जगहों पर छोड़ने और लेने की जिम्मेदारी निभाते हैं। इस सेवा के आने से अब वे अपने कामों के बीच भी अपने बच्चों की यात्रा को सुरक्षित और आसान बना सकते हैं।

 

‘उबर फॉर टीन्स’ से राइड कैसे बुक करें?

अगर आप इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • माता-पिता जिनका उबर पर वेरिफाइड अकाउंट है, वे अपने बच्चों को उबर इनवाइट भेजें।
  • बच्चों को अपने लिए एक अलग अकाउंट बनाना होगा और इसे माता-पिता के अकाउंट से जोड़ना होगा।
  • इसके बाद बच्चे खुद अपनी राइड बुक कर सकते हैं, और माता-पिता को उनकी यात्रा की रियल-टाइम जानकारी मिलती रहेगी।
  • माता-पिता चाहें तो खुद भी अपने बच्चे के लिए राइड बुक कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें – Summer Special Flights: देश के इस एयरपोर्ट से 206 नई उड़ानों का ऐलान

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें