---विज्ञापन---

Wrinkles Remove Tips: झुर्रियों से पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खा

Wrinkles Remove Tips: बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा पर असर नजर आना शुरू हो जाता है। ऐसे में न जानें हम क्या-क्या तरीकों को अपनाते रहते हैं। बात करें अगर चेहरे पर आने वाले झुर्रियों की तो इसका आना बढ़ती उम्र के साथ आम बात है, लेकिन कम उम्र में भी इसका दिखना कहीं न […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 22, 2023 16:15
Share :
wrinkles, wrinkles home remedies, Skin Care, Skin Care Tips in hindi, wrinkles remove tips
Skin Care

Wrinkles Remove Tips: बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा पर असर नजर आना शुरू हो जाता है। ऐसे में न जानें हम क्या-क्या तरीकों को अपनाते रहते हैं। बात करें अगर चेहरे पर आने वाले झुर्रियों की तो इसका आना बढ़ती उम्र के साथ आम बात है, लेकिन कम उम्र में भी इसका दिखना कहीं न कहीं सही नहीं है। अगर झुर्रियां आपके माथे पर पड़ने लगे तो इससे आपकी खूबसूरती पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।

ये ही कारण है कि कई लोग चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों से परेशान रहते हैं, जिसके लिए बाजार में कई प्रोडक्टस उपलब्ध है। मार्केट में कई महंगे से महंगे प्रोडक्ट और महंगे ट्रीटमेंट हैं। अगर आप महंगे प्रोडक्टस अफोर्डे नहीं कर सकते हैं तो फ्रिक मत कीजिए आप कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर झुर्रियों को कम कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

झुर्रियों का कारण

  • फोटोडैमेज
  • बढ़ती उम्र
  • धूम्रपान
  • माथे पर पड़ने वाले बल
  • हार्मोन में बदलाव
  • अन्य बीमारियों के कारण

हम घर में ही मौजूद कई चीजों के यूज से झुर्रियों कम कर सकते हैं। इनमें से एक नारियल तेल है जिसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। आप रात में सोने से पहले माथे पर लगाकर सो जाएं तो धीरे-धीरे आपकी स्किन पर पड़ी झुर्रियां कम हो जाएंगी।

नरियल तेल

एक कटोरी में नारियल तेल लें, हाथों की उंगलियों से माथे पर लगाएं। अच्छे से मसाज करें और पूरी रात रहने दें। अगले दिन सुबह उठकर साफ पानी से धोलें।

---विज्ञापन---

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल स्किन के लिए अच्छा होता है, इसमें पाए जाने वाले रिसिनोलिक एसिड सेस्किन की कंडीशनिंग होती है। जो माथे पर पड़ी झुर्रियां दूर करता है।
अरंडी तेल एक छोटी सी कटोरी में लेकर, उसमें कुछ बूंदें जैतून तेल डालकरअच्छे से मिलाएं। माथे पर लगाएं और मसाज करें।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं, फिर हल्के गर्म पानी से धो लें

जैतून तेल

हल्का गर्म जैतून के तेल से फेस पर मसाज करें, उंगलियों को ऊपर और नीचे की ओर ले जाएं। अच्छे रिस्लट के लिए इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।

बादाम

कुछ बादाम, 1 चम्मच मलाई, एक गुलाब की कली को लेकर मिक्सी में पीस लें। चेहरे पर लगाएं, जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो लें। आप खाने में भी बादाम के तेल यूज कर सकती हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 22, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें