TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Skin care TIPS: 4 चम्मच कच्चे चावल बदल देंगे चेहरे रंगत…हफ्ते में 3 बार ऐसे करें यूज, फिर देखें कमाल

Skin care TIPS: चेहरे पर हमेशा के लिए ग्लो बरकरार रखने के लिए एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन जरूरी होता है। इसमें अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी डाइट बेहद जरूरी होती है। ज्यादातर महिलाएं ग्लोइँग पाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम का यूज करती है, जो एक वक्त के बाद अपना असर छोड़ देती हैं। ऐसे […]

Skin care TIPS benefits of rice face pack on face
Skin care TIPS: चेहरे पर हमेशा के लिए ग्लो बरकरार रखने के लिए एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन जरूरी होता है। इसमें अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी डाइट बेहद जरूरी होती है। ज्यादातर महिलाएं ग्लोइँग पाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम का यूज करती है, जो एक वक्त के बाद अपना असर छोड़ देती हैं। ऐसे में आपको नेचुरल और देसी नुस्खों से स्किन की देखभाल करनी चाहिए। हम आपके लिए चावल फेस पैक लेकर आए हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां, कील मुंहासे हटाकर जबरदस्त निखार दे सकते हैं। गोरी रंगत पाने की चाहत को चावल को दो फेस पैक पूरा कर सकते हैं। नीचे जानिए इन दोनों फेस पैक का यूज कैसे करें और इनसे क्या-क्या फायदे मिलते हैं। और पढ़िए – Glowing skin: रात में अपनाएं ये देसी नुस्खा…सुबह हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

1. चावल और कच्चा दूध फेस पैक

  • सबसे पहले 4 चम्मच चावल लेना है।
  • इन्हें पानी में 4 घंटे के लिए भिगो दें।
  • इसे इसमें कच्चा दूध डालना है।
  • अब इन सभी को पीसकर मिक्स करें।
  • पेस्ट गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं।
  • फिर उसे 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब हल्के हाथों से चेहरे को मलना है।
  • फिर फेस को ठंडे पानी से धो दें।
  • हफ्ते में इसे कम से कम 3 बार यूज करें।

2. चावल का आटा और दही फेस पैक

  • चावल के दानों को दरदरे पीसकर उसमें शहद मिलाएं।
  • फिर 3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें।
  • 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
और पढ़िए – Dark neck Treatment: रातों-रात गोरी हो जाएगी काली गर्दन, बस लगाएं ये चीज

चेहरे पर चावल फेस पैक के फायदे (Benefits of rice face pack on face)

  1. चावल और दही का नुस्खा चेहरे की मृत त्वचा निकालता है। इससे फेस रिफ्रेशिंग और यंग दिखने लगता है।
  2. चावल में मौजूद एंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं। इससे चेहरे पर ग्लो आता है।
  3. चेहरे की झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में भी चावल का आटा फायदेमंद है। इससे ग्लो बढ़ता है।
  4. चावल में पाए जाने वाले फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid) और ऐलनटॉइन स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन होते हैं, जो सूरज की किरणों से स्किन की रक्षा करते हैं।
  5. चावल के आटे में पाए जाने वाले तत्व स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती, लिहाजा कील-मुंहासे भी नहीं होते।
  6. चावल के आटे में अमीनो ऐसिड और विटमिन्स होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.