Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
1. चावल और कच्चा दूध फेस पैक
- सबसे पहले 4 चम्मच चावल लेना है।
- इन्हें पानी में 4 घंटे के लिए भिगो दें।
- इसे इसमें कच्चा दूध डालना है।
- अब इन सभी को पीसकर मिक्स करें।
- पेस्ट गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं।
- फिर उसे 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
- अब हल्के हाथों से चेहरे को मलना है।
- फिर फेस को ठंडे पानी से धो दें।
- हफ्ते में इसे कम से कम 3 बार यूज करें।
2. चावल का आटा और दही फेस पैक
- चावल के दानों को दरदरे पीसकर उसमें शहद मिलाएं।
- फिर 3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
- अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें।
- 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
चेहरे पर चावल फेस पैक के फायदे (Benefits of rice face pack on face)
- चावल और दही का नुस्खा चेहरे की मृत त्वचा निकालता है। इससे फेस रिफ्रेशिंग और यंग दिखने लगता है।
- चावल में मौजूद एंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं। इससे चेहरे पर ग्लो आता है।
- चेहरे की झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में भी चावल का आटा फायदेमंद है। इससे ग्लो बढ़ता है।
- चावल में पाए जाने वाले फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid) और ऐलनटॉइन स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन होते हैं, जो सूरज की किरणों से स्किन की रक्षा करते हैं।
- चावल के आटे में पाए जाने वाले तत्व स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती, लिहाजा कील-मुंहासे भी नहीं होते।
- चावल के आटे में अमीनो ऐसिड और विटमिन्स होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।